खबर लहरिया औरतें काम पर 14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक

14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक

छतरपुर जिले के पन्ना रोड स्थित गठेवरा गांव की 14 साल की कविता यादव चार साल से दूध का व्यापार कर अपने 9 सदस्यीय परिवार का भरण पोषण कर रही है। कविता ने 4 साल पहले साइकिल के माध्यम से पठापुर रोड स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी से घर-घर पहुंचकर दूध बेचने का कार्य शुरू किया। अब गठेवरा गांव से बाइक पर सवार होकर शहर आती है और प्रतिदिन 110 लीटर दूध शहर में सप्लाई करती है।

chattarpur news, 14 yr old girl became a milk sellar, see full story in our series koshish sai kamyaabi tak

ये भी देखें – फूलन देवी ने अकेले दम पर बच्चों का भविष्य बनाने की संभाली कमान। कोशिश से कामयाबी तक

स्कूल न जाने से पढ़ाई हो रही प्रभावित

chattarpur news, 14 yr old girl became a milk sellar, see full story in our series koshish sai kamyaabi tak

                             कविता यादव व उसका परिवार

कविता ने बताया कि चार साल पहले उसके पिता पठापुर गांव का एक खेत बटाई पर लिया था। उस दौरान वह स्वयं की भैंसों से निकलने वाले दूध को पठापुर रोड स्थित बालाजीपुरम कॉलोनी में घर जाकर सप्लाई करती थी। तीन साल तक यह छात्रा पठापुर से शहर आकर दूध की सप्लाई कर अपने परिवार का भरण पोषण करती रही। पिछले साल उसके पिता पठापुर गांव स्थित खेत की बटाई लेकर रहने लगे। और अब कविता स्कूल नहीं जा पाती। कविता के पिता ने कविता के लिए मोटरसाइकिल खरीदी और वह उसी से दूध खरीदने और बेचने जाती हैं।

मोटर साइकिल से कविता का सफर आसान हो गया है और उनके सपनों में भी जान आ गई है ।

ये भी देखें – चित्रकूट : बेलदार से बनीं राजमिस्त्री, कोशिश से कामयाबी तक

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke