जिला अयोध्या के गाँव जानबाज़ार में नए प्रधान के चयन के लिए जल्द ही पंचायती चुनाव होने वाले हैं। इस बार सरकार ने इस चुनाव में सिर्फ उन लोगों को उम्मीदवार बनने की अनुमति दी है, जिनके मात्र दो बच्चे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार ने युवा पीढ़ी को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है, क्यूंकि जो युवा हैं उनके ही आज के ज़माने में 2 से 3 बच्चे होते हैं और पुरानी पीढ़ी के लोग अगर अब प्रधान बनते हैं, तो वो लोगों के हिट के लिए काम नहीं कर पाएंगे।
आ रहा पंचायतीराज चुनाव, बन रहे नए-नए नेता जी
लोगों का मानना है कि अगर कोई युवा उम्मीदवार प्रधान बनता है तो शायद वो उनके हित के लिए काम करेगा और लोगों के मुद्दों को ज़्यादा बेहतर तरीके से समझ पायेगा। लोगों की परेशानी है कि उनके गाँव में सड़कें नहीं बानी हैं, महिलाओं की रक्षा के लिए कोई काम नहीं हुआ है, शौचालय भी नहीं बने हैं।
इसलिए वो चाहते हैं कि कोई युवा ही प्रधान बने ताकि वो इन मुद्दों को समझ पाए और इन पर काम करे। जहाँ कुछ लोगों ने सिर्फ जिनके 2 बच्चे हैं, उन्हें उम्मीदवार बनाने के सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है, वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग इस बात से बहुत नाखुश नज़र आये। उनका कहना था कि इससे शायद योग्य लोगों को मौका न मिल पाए।