यूपी के बांदा जिले में 20 मई को पांचवे चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इसके बाद 25 मई को छठा चरण व 1 जून को सातवें चरण का चुनाव होगा।
बांदा जिले के अतर्रा के हिन्दू इंटर कॉलेज में सपा पार्टी की चुनावी जनसभा में अचानक अफरा-तफरी मच गई। लोग कुर्सियां तोड़ने लगे। बैरिकेड तोड़कर यहां-वहां दौड़ने लगे।
इस बीच जनता बेकाबू होकर धक्का-मुक्की भी करनी लगी। भीषण गर्मी की वजह से कई लोग बेहोश तक हो गए।
हज़ारों की भीड़ में लोग जनसभा की समाप्ति के बाद बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ते रह गए और उन्हें काफी परेशानी भी हुई। यह सब शुरू कैसे हुआ, इसकी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।
बता दें, आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव से पहले जनता को संबोधित कर रहे थे।
यूपी के बांदा जिले में 20 मई को पांचवे चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं। इसके बाद 25 मई को छठा चरण व 1 जून को सातवें चरण का चुनाव होगा। 4 जून को चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा।
रिपोर्ट – गीता देवी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’