छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार तहसील स्थित धौराभाठा गांव में जिंदल कंपनी की गारे पेलमा सेक्टर–1 कोयला खनन परियोजना को लेकर भारी विरोध देखने को मिला। 5 से 8 दिसंबर तक प्रस्तावित जनसुनवाई ने उस वक्त विवाद का रूप ले लिया, जब 14 गांवों के ग्रामीणों ने एकजुट होकर इसे रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह परियोजना उनकी जमीन, जंगल और आजीविका को सीधे तौर पर प्रभावित करती है। विरोध इतना तेज़ था कि 5 दिसंबर को पंडाल और टेंट तक नहीं लगाने दिए गए, जिससे पहले ही दिन जनसुनवाई पूरी तरह ठप हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी और प्रशासन ने मिलकर जनता की इच्छा के खिलाफ इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कोशिश की और विरोध के बावजूद जनसुनवाई को महज़ औपचारिकता बनाकर पूरा किया गया।
ये भी देखें –
कोयला खनन: आदिवासी – किसानों की कीमत पर देश का विकास | Land encroachment | Chhattisgarh mines
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’