छतरपुर: छात्रावास और खाने की व्यवस्थाओं को लेकर छात्राएं पहुंची डीओ के पास
छतरपुर जिला मुख्यालय के एक मात्र लड़कियों के लिए पढऩे हेतु सरकारी स्कूल महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल है। यहां दूर-दराज से पढऩे आने वाली छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था तो हो गई ले किन प्राचार्य द्वारा राशन की व्यवस्था करने सेइनकार कर दिया गया जिससे छात्राएं शिक्षिका के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गईं। एडीएम ने डीईओ को बुलाकर जानकारी ली और बिना अनुमति बच्चियों के साथ कलेक्ट्रेट आई शिक्षिका को फटकार लगाई। अपनी पीड़ा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची कक्षा 9वीं की छात्रा रोशनी अहिरवार ने बताया कि उसका गांव 100 किमी दूर है। एमएलबी स्कूल में एडमीशन लेने के बाद उन्हें बताया गया कि हॉस्टल की व्यवस्था है इसलिए परिवार के साथ हॉस्टल में रहने के लिए जरूरी सामानलेकर आ गईं। यहां आने पर ज्ञात हुआ कि हॉस्टल में सिर्फ रहने की व्यवस्था हो सकती है लेकिन खाना उपलब्ध नहीं होगा। एक अन्य छात्रा आरती अहिरवार ने बताया कि हॉस्टल चालू न होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होना स्वाभाविक है। कविता अहिरवार ने कहा किस्कूल के प्राचार्य ने राशन देने से मना कर दिया है। वे गरीब बच्चियां अब कहां जाएं। रश्मि अहिरवार ने बताया कि रहने की स्थायी व्यवस्था न होने से उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जिला मुख्यालय में भी यदि उन्हें सुविधा नहीं मिली तो फिर वे किससेअपेक्षा करेंगी। छात्राओं ने एडीएम को आवेदन देकर जल्द से जल्द व्यवस्था कराने की मांग की है