जिला महोबा तहसील महोबा कोतवाली महोबा मोहल्ला आलमपुरा, अनुसूचित जनजाति भूटिया के जाति प्रमाण पत्र ना बनने के कारण लोगन के कुछ काम नहीं हो पा रहा है इससे परेशान हैं लोगन का आरोप है कि अगर हमारा अनुसूचित जनजाति भुटिया के नाम से जाति प्रमाण पत्र बन जाए तो अच्छा है इस जाति प्रमाण पत्र के लिए हम लगभग 55 साल हो गए लेकिन विभाग के द्वारा हमें अनुसूचित जनजाति घोटिया के नाम से जनजाति नहीं बन पा रही है
इससे हम परेशान होकर हैं और हम लोग अपने बच्चन का पढ़ाई लिखाई कराओ है लेकिन पढ़ाई पर के बैठ जाते हैं उनका लाभ नहीं मिलता है जब वह किसी काम के उस में जाते हैं तो यह कहते हैं कि आपका जाति प्रमाण पत्र कहां है अगर जाति प्रमाण पत्र होता तो शायद है हम लोगों को नौकरी का चांस मिलता इससे लग रहा है कि हम लोगों को अलग-अलग जाति से बनाए हुए हैं
विभाग के द्वारा जो हमारे असली जाती है वह तो जाती ही नहीं दर्ज करते हैं इस विषय में जब लेखपाल से बात की गई तो लेखपाल का कहना है कि इनके पुराने से पुराने से नेपाल का यह भी कहना है कि जो कंजर जाति से इनका पहले से ही जाति प्रमाण पत्र बना हुआ है उसी पर हम बना रहे हैं नए से हम नहीं बनाएंगे क्योंकि यह अनुसूचित जनजाति होती है के नहीं हैं 55 साल से विभाग के द्वारा अनुसूचित जनजाति घोटिया के नाम से जनजाति नहीं बन पा रही है जिससे लोग परेशान