बांदा जिला ब्लॉक तिंदवारी गांव नरी यमुना नदी का जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ रहा है कई लोगों के गांव इस नदी की चपेट में आ गए हैं अभी तक शासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई है और लोग अपने से खुद के व्यवस्था कर के अपना सामान इधर-उधर रखते है अब आगे देखा जाएगा शासन द्वारा किस तरह की व्यवस्था होगी
बांदा डीएम हीरालाल का कहना है कि पानी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है अगर ज्यादा पानी का जल स्तर बढ़ता जाएगा तो फिर व्यवस्था की जाएगी लोगों के लिए अभी भी व्यवस्था की गई है पर वहां नाव की व्यवस्था नहीं है खुद के लोग गाव व्यवस्था लगवाए हैं
ऐसे ही जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव मबई कला और मनुकवार संपर्क मार्ग मैं जमुना जी के बाढ़ के वजह से रास्ता जाम है इस कारण से 10 गांव के लोग परेशान हैं प्रथमा रोड में अभी तक का सरकार की तरफ से कुछ भी व्यवस्था नहीं किया गया यात्री पानी में घुसकर निकलते हैं मबई में तीन ना लगे हुए हैं किसानों के खेती डूब गई है