खबर लहरिया जिला बुंदेलखंड : बुंदेली गायक राम किशोर यादव

बुंदेलखंड : बुंदेली गायक राम किशोर यादव

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रहने वाले बुंदेली गायक राम किशोर यादव बुंदेलखंड की बिधायों में गीत गाने के लिए प्रसिद्ध हैं। वो बताते हैं कि लगभग 30 सालों से वो बुंदेली गाने गा रहे हैं।

ये भी देखें – ‘चाहें कर्ज़ा लेना पड़े लेकिन गहनें ज़रूर लेंगे’

उन्हें बचपन से ही गाने गाने का शौक था और इस शौक को अब उन्होंने पेशे में बदल दिया है। राम किशोर बताते हैं कि जब वो बुंदेलखंड की बुदेली बिधायें गाते हैं जैसे चेतावनी भजन कीर्तन, सौहरे,लोकगीत, राई, बिदाई गीत विवाह गीत तो लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते।

ये भी देखें – छतरपुर: मिलिए बुंदेलखंड के उभरते फिल्म निर्माता राजेंद्र से

उन्हें बुंदेलखंड से लेकर देशभर में कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। वो चित्रकूट, बांदा, महोबा, सतना के साथ साथ बाहर के शहरों में भी गाना गाने जाते हैं।

ये भी देखें – बुंदेलखंड के उभरते कॉमेडियन के बारे में जानें

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke