खबर लहरिया ताजा खबरें बुंदेलखंड: बी एस पी द्वारा आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन कितना कारगर होगा साबित?

बुंदेलखंड: बी एस पी द्वारा आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन कितना कारगर होगा साबित?

बहुजन समाज पार्टी का ब्राह्मण सम्मेलन उनकी जीत की बढ़त बनाने में कितना कारगर साबित होगा यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसमें जान फूंक दी है। पार्टी के बड़े-बड़े नेता इस काम की कमान खुद संभाल ली है। अगर हम बात करें राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा की तो वह इस समय प्रबुद्ध जन सम्मेलन के जरिए ब्राह्मण वोट बैंक साधने की कोशिश में लगे हुए हैं।

26 अगस्त को बुंदेलखंड के जिले चित्रकूट और बांदा में राष्ट्रीय महासचिव ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन किया। बांदा के बबेरू कस्बे के कंचन मैरज हॉल में यह गोष्ठी का आयोजन किया गया। आई भीड़ को संबोधित करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि 2007 के पहले शून्य था ब्राह्मण समाज लेकिन 2007 में बीएसपी की सरकार में ब्राह्मणों का सबसे अधिक उत्थान हुआ। ब्राह्मण समाज को फिर से जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी क्योंकि सिर्फ 16 प्रतिशत से काम नहीं चलेगा। इससे 1 सीट भी नही जीती जा सकती। आपसी मतभेद भुलाकर दलित समाज के साथ भाईचारा बनाइए और प्रदेश में एक बार फिर मायावती की सरकार बनाइए। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस यात्रा को लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और 2022 में बीएसपी सर्व समाज के सहयोग से 2007 से भी अधिक प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी।

इस सम्मेलन को लेकर खबर लहरिया ने लोगों के विचार जाने कि आखिरकार ब्राह्मण मतदाता क्या सोचता है इसको लेकर तो अलग अलग तरह की बातें लोगों ने कही। कुछ लोगों ने सपोर्ट किया बोले अच्छा है। पिछली बार जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी तो पार्टी मुखिया मायावती ने अच्छा काम किया है ब्राह्मणों के लिए। साथ ही कुछ लोग तो भड़क उड़े और बोले कि चुनाव आते ही याद आ गई ब्राह्मणों की। अभी तक कहां सोई हुई थी यह पार्टी और पार्टी के नेता? इस राजनीति को ब्राह्मण समाज अच्छे से साझ चुका है।

ये भी देखें :

कहीं सपा तो कहीं भाजपा का बोलबाला, कौन पड़ेगा किसपर भारी? राजनीति, रस, राय

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)