मिलिये बुंदेलखंड के मशहूर यूट्यूबर स्वर्णिल से,अपने वीडियो के जरिए करते लोगों का मनोरंजन स्वर्णिल के चैनल को यहाँ सब्सक्राइब करें: https://www.youtube.com/c/Swarnil/videos
ब्लाक महरौनी जिला ललितपुर ब्लाक महरौनी के रहने वाले स्वर्णिल वीडियोज़ बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं। इसके अलावा वह बैंगलोर में नौकरी करते हैं और जब भी काम से खाली समय मिलता है तो वह वीडियोज़ बनाते हैं। स्वर्णिल को चलते-चलते वीडियो बनाना काफ़ी पसन्द है। जब वह अपने वीडियो को युट्युब पर डालता है तो उस पर कमेंट करते है, जिससे उसे काफ़ी खुशी होती है।
वह कहता है कि बुंदेलखंड में उसकी तरह चलती-फिरती वीडियो कोई नहीं बनाता। वह कहता है कि उसके जिले में ऐसी कई चीजें हैं जो बहुत मशहूर है।लेकिन फिर भी कोई न्यूज़ चैनल उसे नहीं दिखाता। इसलिए वह अपने युट्युब चैनल के ज़रिये उन चीजों को दिखाना चाहता है। उसका कहना है कि उसे बचपन से ही ऐसा कुछ करना था।
फिलहाल अभी कोरोना की वजह से वह महरौली ब्लॉक स्तर में आने घर मे है। उसने यूपी के टीकमगढ़ के कुंडेश्वर धाम की वीडियो बनाकर डाली थी, जिसे लोगो द्वारा काफ़ी ज़्यादा पसन्द भी किया गया। उसके इस काम में उसकी बहन और माता-पिता काफी सहयोग करते हैं। वह खबर लहरिया की टीम का उसका इंटरव्यू लेने के लिए शुक्रिया अदा करता है और आशा करता है कि आगे भी वह ऐसे ही कई सारे इंटरव्यू दे।