बुंदेलखंड में हर साल अंजनी मेला लगता है जो की बुंदेलखंड की संस्कृति का हिस्सा है। यह मेला इस बार ललितपुर जिले के ग्राम पंचायत कुम्हैड़ी के अंजनी माता मंदिर के पास लगा है।
माँ अंजनी ट्रस्ट के मंत्री दिनेश बिदुआ बताते हैं कि अंजनी मेला पिछले 70 सालों से लगता आ रहा है। इस मेले को ‘पशुओं के मेले’ के नाम से भी जाना जाता है। मेले में खाने-पीने से लेकर गृहस्थी आदि की चीज़े भी मिलती हैं।
ये भी देखें – LIVE चित्रकूट : जान की बाज़ी का खेल देखें
दुकानदार जीवन निरंजन का परिवार व पीढ़ी सालों से अंजनी मेले में अपनी दुकान लगाते आ रहें हैं। मेले को देखने को लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं। 2 सालों से लॉकडाउन की वजह से यह मेला नहीं लगा था।
ये भी देखें – पन्ना : लोक गीत परंपरागत तौर से संजोते युवा पीढ़ी
मुड़िया गाँव की महिला काशीबाई का मानना है कि मेले को लेकर अब पहले जैसी ख़ुशी नहीं रही। पहले एक महीने पहले से मेले में जाने की बेचैनी रहती थी।