यूपी के हर जिले में गड्ढा मुक्त अभियान चलाया गया था। इसी लड़ी में अगर वाराणसी जिले के बारे में बात की जाए तो आज भी यहां की सड़कें तालाब बनी हुई हैं। ब्लॉक चिरईगांव जालुहुपुर अंबा से जाने वाली सड़क लगभग 1 किलोमीटर तक पूरी तरह खराब हो चुकी है। यहां के लोगों का कहना है कि तकरीबन दो सालों से सड़क खराब है। कई बार लोगों ने सड़क पर धान रोपकर धरना प्रदर्शन भी किया। रोज़ाना यहां से दो से तीन हज़ार लोग निकलते हैं। जब चुनाव आया तो यह बात सामने रखी गयी।
ये भी देखें – वाराणसी: इस चुनाव रास्ता दें और वोट लें – बोले ग्रामीण
लोगों का कहना था कि जब तक सड़क नहीं बनेगी वह लोग वोट नहीं देंगे। प्रधान आये तो उन्होंने भी बस जगह-जगह ईंट-पत्थर रखवा दिए। यह सड़क अब दुर्घटना का कारण बन गयी है। लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र मंत्री अनिल राजभर है। लोगों ने कई बार सड़क बनवाने की मांग की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पवन चौबे का कहना है कि सड़क को लेकर के 50,00,000 का प्रोजेक्ट इसी दिसंबर के महीने में पास हो गया है। चुनाव से पहले सड़कें बन जाएंगी। इससे पहले बजट न होने से सड़क की हालत खराब दिख रही थी लेकिन अब चुनाव से पहले सड़क को बनवा दिया जाएगा।
ये भी देखें – चित्रकूट: सड़क और पुल नहीं बना तो होगा चुनाव बहिष्कार-ग्रामीण
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)