बसपा ने इस लोकसभा चुनाव 2024 में किसी के भी साथ गठबंधन नहीं किया है व अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बुधवार को बांदा जिले के अतर्रा में स्थित हिन्दू इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा,कांग्रेस या अन्य किसी भी विरोधी पार्टी के साथ गठबंधन करके नहीं बल्कि अपने बलबूते पर इस चुनाव को लड़ रही है। आगे कहा कि टिकट बंटवाने में भी पार्टी द्वारा सर्व समाज के लोगों को उचित भागीदारी दी गई है।
कांग्रेस के बारे में बात करते हुए कहा कि आज़ादी के बाद केंद्र व देश के काफी राज्यीं में कांग्रेस के हाथों में ही सत्ता रही। आरोप लगाते हुए कहा कि गलत नीतियों व कार्यप्रणालियों की वजह से पार्टी को अपने हाथों से सत्ता भी खोनी पड़ी।
भाजपा के बारे में कहा कि भाजपा ज़्यादातर जातिवादी,पूंजीवादी,संकीर्ण,साम्प्रदायिक के बारे में बात करती है लेकिन उनकी कथनी व करनी में बहुत बड़ा अंतर है और यही वजह है कि भाजपा इस बार आसानी से केंद्र में नहीं आ पायेगी।
नीचे वीडियो में सुनें पूरा भाषण
बसपा सुप्रीमो के आगमन की तैयारियां व लोगों की बात
मायावती के आगमन को लेकर कई तरह की तैयारियां देखने को मिली, जिसे नीचे दिखाई गई फोटोज़ में देखा जा सकता है।
Dozens of cars and hundreds of people lined along the roads in Banda to attend the election rally of Bahujan Samaj Party Chief @Mayawati at Hindu Inter College in Atarra. #ElectionRally #Mayawati #BahujanSamajParty #KhabarLahariyaOnGround https://t.co/8VjsS7UBMI
— Khabar Lahariya (@KhabarLahariya) May 15, 2024
रैली में शामिल होने के लिए हज़ारों की भीड़ दिखाई दी।
जनसभा की जगह में एंट्री से पहले महिलाओं की चेकिंग के लिए कमरा बनाया गया था। चेकिंग के बाद ही जनसभा क्षेत्र में लोगों को प्रवेश दिया गया।
नीचे वीडियो में देखें कि किस तरह से बसपा सुप्रीमो मायावती के आगमन को लेकर तैयारी की गई है और लोग क्या कह रहे थे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’