दोस्तों क्या कभी आपने ऐसे सुना है कि जो बचपन में एक दूसरे के लिए जान देने के लिए तैयार हो, बड़े होकर वही एक दूसरे की जान ले लेंगे। जी हां ऐसा ही कुछ मामला महोबा जिला में निकल के आया है। मामला महोबा जिला के कोतवाली क्षेत्र के बन्धनवार्ड का है, जहां पर दोनों भाई आपस में प्रेम के साथ रहते थे। पर उन दोनों भाइयों के बीच में कुछ ऐसा हुआ कि बड़े भाई ने छोटे भाई की जान ले ली। मामला 18 अप्रैल की रात का है जहां पर किशोरी और ग्यासी नाम के दोनों भाई आपस में रहते थे। किशोरी एक अपराधी किस्म का व्यक्ति माना जा रहा था। किशोरी करीब 30 साल की सजा काट कर वापस अपने घर आया था। जहां पर 18 मार्च की दिन को दोनों भाई आपस मे घूमते रहे, और रात में खाना एक साथ बनाकर खाया भी। पर खाना खाने के बाद दोनों के बीच में ऐसा क्या हुआ कि बड़े भाई किशोरी ने अपने छोटे भाई कैसी के ऊपर लोहे की रॉड मारकर उसकी जान ले ली। जब हमने इस केस की रिपोर्टिंग की तो रिपोर्टिंग के दौरान पता चला के दोनों भाइयों के मां-बाप बचपन में गुजर गए थे। बड़ा भाई हत्या जैसे अपराधिक मामले में जेल चला गया था। छोटे भाई की पत्नी किसी कारणवश अपने मायके में रहते थी। ग्यासी अपने घर में अकेले रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना पेट चलाता था। जब उसका बड़ा भाई जेल से वापस आया तो दोनों में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा, और दोनों साथ रहने लगे पर 1 दिन का वक्त ऐसा आया कि वह खुशियां दुखों में बदल गई, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दोनों भाई दिन में आपस में घूमते रहे शाम को दोनों ने खाना बनाया और छोटी सी जमीन के विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। मोहल्ले वाले बचाने की कोशिश की पर डर की वजह से कोई पास नहीं पहुंचा। लोगों ने 100 नंबर को फोन किया, पुलिस मौके पर पहुंची, और ग्यासी को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस पूरे घटना को देखकर पूरे मोहल्ले में एक दहसत सी फैल गई, हालांकि पुलिस ने बड़े भाई किशोरी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हत्या जैसा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार जमीन का कोई विवाद नहीं, बल्कि दोनों नशे की हालत में थे। जिसके चलते किसी बात को लेकर के कहासुनी हुई और बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को रॉड मारकर जान ले ली। दोस्तों यह केस हम इसलिए नहीं आपको बता रहे हैं कि भाई ने भाई की हत्या की है। बल्कि इसलिए बता रहे हैं कि अगर भाई भाई की हत्या करेगा, बेटा मां की हत्या करेगा, बेटा बाप को मारेगा तो फिर ही रिश्ते किस काम के, इंसान किस पर भरोसा करेगा। बाहर पड़ोसी नहीं जीने दे रहा है अंदर बेटा नहीं जीने दे रहा है। दोस्तों कभी भी किसी पर आंख बंद कर भरोसा ना करें, सावधान रहें अपनी सुरक्षा खुद करें, रिश्तो की अहमियत को समझे, दोस्तों झगड़ा होता है वाद विवाद होता है पर इन विवादों के बीच में किसी की जान ना ले यह जिंदगी अनमोल है खुद जिए और दूसरों को भी जीने दे। तो ऐसे ही हम आपके सामने केस लेकर आते रहेंगे देखने के लिए बने रहिये हमारे साथ जासूस या जर्नलिस्ट पर।