खबर लहरिया ताजा खबरें बांदा : 10 साल की उम्र से ही तबलावादक के रूप में हुए मशहूर

बांदा : 10 साल की उम्र से ही तबलावादक के रूप में हुए मशहूर

बांदा जिला, तिंदवारी ब्लॉक, पलरा गांव में रहने वाले गायक, तबला वादक बृजेश सिंह 10 साल की उम्र से ही तबला बजाना सीखा है। तबला सीखने की लगन इतनी थी कि अपने पैसों से तबला खरीदा और उसे बजाना सीखा। अब बृजेश सिंह की उम्र 50 साल हो चुकी है। इस समय वह एक अच्छे गायक और तबला मास्टर हैं। वह अपने गीत-बाजे की वजह से कई जिलों में मशहूर हो चुके हैं। फतेहपुर, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर आदि किसी भी जिलों में अगर किसी भी तरह का कार्यक्रम होता है इन्हें ज़रूर बुलाया जाता है। उनका अपना एक स्टाइल है जिसके साथ वह आगे बढ़ना चाहते हैं।

ये भी देखें – एक झलक बुंदेलखंड के मशहूर दीवारी डांस की

वह कई लोगों के साथ मंडली बनाकर जाते हैं। अभी उनके टीम में चार लोग है। इंटरव्यू के लिए हमें हारमोनिया, ढोलक आदि बजाने वाले लोग नहीं थे। वह आगे अपनी मंडली के साथ मशहूर होने का ख्वाब रखते हैं।

ये भी देखें – बुंदेलखंड के मशहूर कलाकार, अपने हाथों से बना रहे मूर्ति

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)