23 जनवरी 2019, जिला बाँदा, hindi news
बाँदा जिले के ब्लॉक तिंदवारी के निवाईच गॉंव में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चल रही जियो टैगिंग में रिश्वतखोरी की आरोप लगाये गये हैं। इस जियो टैगिंग का काम लगभग 2 महीने पहले शुरू किया गया था जिसमे सभी से 150-200 तक रूपए लिए गये हैं। लोगों का आरोप है कि उनसे पैसे तो ले लिए गये हैं पर अब तक उनका काम नहीं किया जा रहा है। लोगों ने कॉलोनी बनवाने के रूप में ये पैसे ज़ब्त कर लिए गये हैं। जियो टैगिंग सरकारी योजनाओं को जांचने का एक तरीका है। जिसमे कार्य की भौगोलिक स्थिति, उसमे कितना धन खर्च हुआ, और कोई फर्जी काम तो नहीं हो रहा जैसी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। इसके लिए एक एप का उपयोग किया जाता है।