बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के कथित पेपर लीक के विरोध में गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। प्रशांत किशोर के साथ कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने आज सोमवार की सुबह 6 जनवरी 2025 को पटना के गाँधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। आज उनकी सिविल कोर्ट में पेशी होनी है। बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 2 जनवरी 2025 से आमरण अनशन पर बैठे थे। बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने और फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी संख्या में गाँधी मैदान में धरना दे रहे थे।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के कथित पेपर लीक के विरोध में गांधी मैदान में भूख हड़ताल पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे। प्रशांत किशोर के साथ कई समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार, प्रशांत किशोर का फतुहा अस्पताल में मेडिकल चेकअप गया। पटना पुलिस उन्हें सिविल कोर्ट में आज पेशी के लिए ले जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।
प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का मामला: फतुहा अस्पताल में पीके का कराया गया मेडिकल चेकअप, थोड़ी देर में प्रशांत किशोर को लेकर सिविल कोर्ट पहुंच रही पटना पुलिस. सिविल कोर्ट में किया जाएगा पेश.#प्रशांतकिशोर #पटनापुलिस #PrashantKishor_BPSCProtest #Prashantkishor_गांधीमैदान… pic.twitter.com/NQocRALiv5
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 6, 2025
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प भी देखी गई।
#WATCH | बिहार: पटना पुलिस और जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर के समर्थकों के बीच झड़प हुई।
गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। pic.twitter.com/kmZwftK7gA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत किशोर को पुलिस अधिकारियों ने एंबुलेंस में बिठाया। प्रशांत किशोर ने बीपीएससी में अनियमितताओं को लेकर 7 जनवरी को हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की घोषणा की थी।
गाँधी मैदान में धरने की नहीं थी अनुमति
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के बाद कहा कि, “हमने नोटिस दिया था कि ये अवैध है, माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार एक निर्धारित स्थल चिह्नित है गर्दनीबाग, वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया जाए, यह नोटिस दिया गया था। ये आदेश नहीं मानने पर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। …… जब वे नहीं माने तो आज 6 तारीख की सुबह गिरफ़्तारी की गई, हमने करीब 43 लोगों को हिरासत में लिया है। 15 गाड़ियां जब्त की गई हैं। हम सभी लोगों की जांच कर रहे हैं। यह पुष्टि हो गई है कि 43 में से 30 लोग छात्र नहीं हैं। कुछ लोग छात्र होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हम जांच कर रहे हैं…”
#WATCH पटना, बिहार: पटना DM चंद्रशेखर सिंह ने जन सुराज पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने पर कहा, “हमने नोटिस दिया था कि ये गैरकानूनी है, पटना उच्च न्यायालय द्वारा एक निर्धारित स्थल चिह्नित है वहां जाकर धरना प्रदर्शन किया जाए, यह नोटिस दिया गया था और नहीं मानने पर… pic.twitter.com/O7D9ndGClZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025
प्रशांत किशोर होंगे कोर्ट में पेश
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पटना के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने कहा, “हां, गांधी मैदान में धरने पर बैठे किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।”
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक का आरोप लगाया गया जिसके बाद 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा को रद्द करने की मांग को अभ्यर्थी और समर्थक धरना दे रहे थे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’