यूपी के बाँदा जिले के गिरवां थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव की एक हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के के ऊपर 20 मई को अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट – गीता देवी
उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में एक मुस्लिम लड़के पर हिन्दू लड़की को सोमवार 20 मई को अपहरण करने का आरोप है। मामला बढ़ जाने पर पुलिस ने इस पर कार्यवाही की। मंगलवार 28 मई को पुलिस ने खबर दी कि लड़की मिल गई है।
यूपी के बाँदा जिले के गिरवां थाने के अंतर्गत आने वाले एक गांव की एक हिंदू लड़की को मुस्लिम लड़के के ऊपर 20 मई को अगवा कर ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 18 वर्षीय लड़की को गांव के ही शकील अहमद नाम का लड़का अगवा कर ले गया है। उसके बाद पता चला कि लड़की का निकाहनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। गिरवां थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा लिखा हुआ है। अपराध संख्या 150 / 24 और धारा 366 लगाई गई है। इस मामले की जांच खुरहंड चौकी प्रभारी राम यश भार्गव कर रहे हैं।
लड़की के चचेरे दादा का बयान
लड़की के चचेरे दादा बताते है कि “जिस दिन 20 मई को वोटिंग थी उस दिन सब लोग वोट डालने में व्यस्त थे। जब वोट डालकर घर आए तो देखा की लड़की नहीं है। बहनों से पूछा, मोहल्ले में देखा। हमें लगा दोबारा से जहां पर वोट डाल रहे हैं वहां चली गई हो। वहां भी देखा लेकिन लड़की नहीं मिली। बाद में पता चला की लड़की को उनके ही गांव का शकील अहमद नाम का लड़का गुमराह करके ले गया है।”
पुलिस ने कहा वोटिंग के बाद होगी कार्यवाही
अपहरण की सूचना थाने में दी गई। थाने वालों ने कहा कि वोटिंग हो जाने दो बाद में कार्यवाही की जाएगी और लड़की की खोजबीन की जाएगी लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।
आरएसएस और बजरंग दल ने की मदद
मामला आगे बढ़ जाने पर आरएसएस और बजरंग दल के लोग उन्होंने प्रशासन से बातचीत करके पुलिस पर दबाव बनाया। पुलिस ने तेजी पकड़ी और खोजबीन शुरू की। कल 28 मई मंगलवार को पुलिस ने लडकी की मां को थाने बुलाया और कहा कि लड़की मिल गई है इसके आगे उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।
वन स्टाफ सेंटर में रखी गई है लड़की
खुरहंड चौकी प्रभारी राम यश भार्गव का कहना है कि लड़की 28 मई को मिल गई थी। लड़की को वन स्टाफ सेंटर में रखा गया है। आगे की कार्यवाही नियम के अनुसार की जाएगी।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’