मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने मीडिया से कहा, “लिसारी गेट थाने में आज हमें सूचना मिली कि एक घर में 5 शव मिले हैं। लोगों ने बताया कि मकान का ताला बाहर से लगा था। घर के अंदर 5 शव मिले जिसमें पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों का शव था।”
यूपी के मेरठ में थाना लिसाड़ी गेट में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव मिला। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी 3 बेटियां शामिल हैं। यह जानकारी मेरठ के एसएसपी, विपिन ताडा ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों बेटियों का शव एक बेड बॉक्स में मिला। यह घटना कल 9 जनवरी 2025 को सामने आई। आगे की जाँच के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोईन मैकेनिक का काम करते थे। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मोईन और उनकी पत्नी बुधवार 8 जनवरी 2025 से लापता थे। इस घटना का तब पता चला जब मोईन के भाई सलीम और उनकी पत्नी मोईन के घर गए। घर का ताला बंद था जब वह दरवाजा नहीं खोल पाए तब उन्होंने पोड़सियों से मदद मांगी और घर के अंदर घुस गए।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने मीडिया से कहा, “लिसारी गेट थाने में आज हमें सूचना मिली कि एक घर में 5 शव मिले हैं। लोगों ने बताया कि मकान का ताला बाहर से लगा था। घर के अंदर 5 शव मिले जिसमें पति-पत्नी और उनके 3 बच्चों का शव था। उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया है। मृत्यु का सही कारण पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्रान्तर्गत रंजिशन हुई हत्या की घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा बाइट।#MeerutPolice #UPPolice pic.twitter.com/TPN2GABGrT
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) January 9, 2025
घर में मिला शव
पुलिस की जानकारी के अनुसार, एक के पैर बंधे थे और कमरे में पाए गए जबकि तीनों बेटियों का शव बेड के बॉक्स के अंदर मिला। मृतकों की पहचान मोइन (पति), पत्नी अस्मा और उनकी तीन बेटियां अफसा जिसकी उम्र 8 साल, अजीज़ा जिसकी उम्र 4 साल और अदीबा की उम्र 1साल थी।
घटना की वजह
पुलिस ने बताया कि घटना को देख के ऐसा लगता है कि घटना को अंजाम किसी परिचित ने दिया है। इसके साथ ही घटना में आपसी रंजिश की संभावना लगती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’