खबर लहरिया Blog Blue Aadhar Card: जानें क्या है ‘नीला आधार कार्ड’? आवेदन और दस्तावेज़ों के बारे में जानें

Blue Aadhar Card: जानें क्या है ‘नीला आधार कार्ड’? आवेदन और दस्तावेज़ों के बारे में जानें

5 साल तक के बच्चों के लिए बनाये जाएंगे ब्ल्यू आधार कार्ड यानी नीले रंग के आधार कार्ड।

 

                                                           credit – punjab kesari

आधार कार्ड की एहमियत को देखते हुए सरकार ने बच्चों के लिए ब्ल्यू आधार कार्ड ज़ारी कर दिए हैं। ब्ल्यू आधार कार्ड यानी नीले आधार कार्ड को ‘बाल आधार” भी कहते हैं।

आपको बता दें, आमतौर पर सफेद कागज़ पर काले रंग से छपे अक्षर आधार कार्ड पर होते हैं। जब यही आधार कार्ड बच्चों के लिए बनता है तो सफ़ेद रंग के कागज़ पर काले रंग की जगह नीले रंग से आधार कार्ड पर जानकारियों को लिखा जाता है।

ये भी देखें – बुंदेलखंड : यूपी जल योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीण क्षेत्र

‘बाल आधार’ कैसे बनता है?

यूआईडीएआई द्वारा बच्चों के लिए ज़ारी होने वाले नीले आधार कार्ड को ‘बाल आधार’ कहते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट यानी जन्म मुक्ति प्रमाण पत्र व माता-पिता के आधार कार्ड के ज़रिये बनाए जाते हैं।

कितने उम्र के बच्चों का बनता है ‘ब्ल्यू आधार कार्ड’?

क्रेडिट -zeebiz.com

यूँ तो आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती, लेकिन लेकिन नीले रंग वाला 12 अंकों का आधार 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है। ये आधार कार्ड 5 साल के बाद अमान्य हो जाता है। इसे फिर अपडेट कराना होता है। 5 साल की उम्र तक ‘बाल आधार’ का इस्तेमाल किया जा सकता है।

5 साल के बाद होगा बायोमेट्रिक अपडेट

ब्लू आधार कार्ड को 5 साल के बाद अपडेट कराना होता है। अपडेट नहीं कराने पर आधार कार्ड निष्क्रिय हो जाता है। 5 साल के बाद फिर जब बच्चा 15 साल का हो जाएगा तो फिर बॉयोमेट्रिक अपडेट करवाना होता है। बच्चे के बायोमेट्रिक अपडेट के लिए माता-पिता किसी नज़दीकी आधार सेंटर पर जा सकते हैं।

ये भी देखें – यूपी : जल जीवन मिशन योजना के बाद भी पानी की समस्या बरकरार

ब्ल्यू आधार कार्ड बनवाने का तरीका

-एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर एनरोलमेंट यानी नाम के दाखिले के लिए फॉर्म भरकर जमा कर दें।

-दस्तावेज़ के तौर पर माता-पिता को अपना आधार कार्ड देना होगा।

-एनरोलमेंट सेंटर पर बच्चे का एक फोटो क्लिक होगा।

– दस्तावेज़ों का पुष्टिकरण (डॉक्यूमेंट वैरिफाई) होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा।

– इसके बाद फोन नंबर के जारिए आपको नीला आधार कार्ड ज़ारी हो जाएगा।

– सत्यापन (वैरिफिकेशन) होने के 60 दिनों के अंदर आपको नीला आधार कार्ड मिल जाएगा।

कैसे कराएं अनिवार्य बॉयोमेट्रिक?

बच्चों के लिए अनिवार्य बॉयोमेट्रिक अपडेट बिल्कुल मुफ्त है। अप्‍वाइंटमेंट (अपना समय) बुक करने के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाना होगा। यहां पर Book an appointment यानि अप्‍वाइंटमेंट बुक करें पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद जगह से जुड़ी जानकारी भरनी होगी और अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आगे बढ़ें / Proceed to Book an appointment पर क्लिक करना होगा।

सत्यापन के बाद अप्वाइंटमेंट बुक करने के लिए जमा करें के बटन पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आपका अप्‍वाइंटमेंट बुक हो जाएगा और आप समय पर बच्चे के आधार कार्ड का बॉयोमेट्रिक करा पाएंगे।

ये भी देखें – महोबा: नन्हीं बच्चियां बन गयीं आल्हा गायन की बुलंद आवाज़ की पहचान

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke