खबर लहरिया Blog Blind Women’s T20 World Cup : पहली बार भारत ने जीता ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप, जानें कैसे खेला जाता है ब्लाइंड क्रिकेट मैच

Blind Women’s T20 World Cup : पहली बार भारत ने जीता ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप, जानें कैसे खेला जाता है ब्लाइंड क्रिकेट मैच

भारत ने इतिहास में पहली बार ब्लाइंड महिला विश्व कप (Blind Women’s T20 World Cup) का ख़िताब नेपाल को हराकर अपने नाम किया। यह क्रिकेट मैच कल रविवार 23 नवंबर 2025 को श्रीलंका के कोलंबो के पी सारा ओवल में खेला गया था। यह भारत के लिए लगातार दूसरी खुशखबरी है। हाल ही में भारत ने महिला विश्व कप 2025 का ख़िताब भी पहली बार जीता था।

Blind Women's T20 World Cup

दृष्टिबाधित (ब्लाइंड) महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम ब्लाइंड भारतीय महिला टीम (फोटो साभार : आईसीसी)

क्रिकेट मैच की बात करें तो पहली बार ब्लाइंड क्रिकेट मैच इतना चर्चा में है और इसकी वजह सिर्फ एक है भारत की जीत। अक्सर जो व्यक्ति आँखों से देख नहीं सकते उसको समाज में कमजोर या दूसरों आत्मनिर्भर रहने वाला ताना सुनने को मिलता है। यहां तक की वह जीवन में किसी बड़ी उपलब्धि तक पहुंच सकता है इसकी भी कम उम्मीद रखी जाती है, लेकिन इन सभी विचारों का एक करारा जवाब भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने यह ख़िताब जीत कर दिया है। यह साबित करते हुए कि यदि उन्हें भी कोई मौका दिया जाए तो वह भी हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर सकती हैं। चाहे सफर कितना भी चुनौतियों भरा क्यों न हो।

ब्लाइंड क्रिकेट मैच कैसे खेला जाता है?

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लाइंड (दृष्टिबाधित) क्रिकेट मैच बाकी क्रिकेट मैच से अलग इसलिए होता है क्योंकि इसमें लेदर की गेंद की जगह प्लास्टिक की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें गेंद के अंदर छोटे-छोटे धातु के दाने (बेयरिंग) होते हैं। गेंद चलते समय गेंद आवाज करती है, जिससे खिलाड़ियों को उसकी दिशा का अंदाज़ा मिलता है।

खिलाड़ियों को उनकी दृष्टि के आधार पर तीन वर्गों में रखा जाता है—
B1: जिन्हें बिल्कुल दिखाई नहीं देता
B2: जिन्हें बहुत कम दिखाई देता
B3: जिन्हें थोड़ा ज्यादा दिखाई देता
मैदान में खेलते समय टीम को इन तीनों वर्गों के खिलाड़ी शामिल करने होते हैं।
गेंद हमेशा नीचे से और ज़मीन के साथ फेंकी जाती है (अंडरआर्म)।
B1 बल्लेबाज़ अपनी सुरक्षा के लिए रनर का इस्तेमाल करते हैं। उनके द्वारा बनाए गए हर 1 रन को 2 रन गिना जाता है।

भारत का दृष्टिबाधित (ब्लाइंड) महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप में प्रदर्शन

यह टूर्नामेंट 11 नवंबर 2025 को दिल्ली में शुरू हुआ। बेंगलुरु में कुछ मैचों के बाद, नॉकआउट मैचों (क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल) का आयोजन स्थल श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की छह टीमें शामिल थी।

ये भी पढ़ें – U19 Men’s Cricket World Cup 2026 : आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 की तारीखों की घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल (Schedule)

T20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम

B1 वर्ग (जिन्हें बिल्कुल दिखाई नहीं देता)

सीमा दास (Simu Das)

पी. करुणा कुमारी

अनु कुमारी

जमुना रानी तुडु

काव्या वी

B2 वर्ग (जिन्हें बहुत कम दिखाई देता)

6. अनेखा देवी
7. बसंती हांसदा
8. सिमरनजीत कौर
9. सुनीता सराठे
10. परबती मरांडी

B3 वर्ग (जिन्हें थोड़ा अधिक दिखाई देता)

11. दीपिका T.C. – कप्तान
12. गंगा एस. कदम – उप-कप्तान
13. फूला सोरेन
14. काव्या एन आर
15. सुषमा पटेल
16. दुर्गा येवले

चौंकाने वाली बात यह भी रही कि भारत ने इस टूर्नामनेट के सभी 5 मैच जीते और फाइनल तक पहुंची। यानी भारत ने एक भी मैच नहीं हारा। भारत ने श्रीलंका, अमेरिका, पाकिस्तान और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया। नेपाल ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

भारत को फाइनल में बड़ी जीत

ब्लाइंड महिला विश्व कप में भारत ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए नेपाल को 5 विकेट पर 114 रनों पर रोक दिया। भारत ने सिर्फ 12 ओवर में 3 विकेट पर 117 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।

जीत का जश्न मनाती भारतीय ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम (फोटो साभार : सोशल मीडिया X अकाउंट Vice-President of India)

फूला सोरेन का सबसे शानदार प्रदर्शन

फाइनल में भारत की तरफ से फूला सोरेन ने बिना आउट हुए 44 रन बनाए। वह शुरुआत से आखिर तक शांत और आत्मविश्वास के साथ खेलती रहीं। उनकी वजह से भारत का स्कोर मजबूत बना।

भारत की ब्लाइंड टीम की कैप्टन दीपिका टी.सी. (टीम कैप्टन) ने कहा, “हमें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमें बहुत गर्व है और यह एक बहुत बड़ी जीत है… हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की… यह एक बहुत मज़बूत टीम है…”

ब्लाइंड क्रिकेट मैच का इतिहास

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लंदन में मुख्यालय वाली विश्व दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (डब्ल्यूबीसीसी) 1996 से इस खेल की देखरेख कर रही है। हालांकि पुरुषों के खेल का इतिहास लंबा है – 1998 में पहला 50 ओवर का विश्व कप और 2012 में पहला टी-20 विश्व कप खेला गया था, लेकिन इस वर्ष पहली बार महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किया गया था।

ब्लाइंड क्रिकेट मैच में महिला ब्लाइंड क्रिकेट मैच अभी नया

भारत की महिला क्रिकेट मैच में फ़िलहाल अभी यह नया है। भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (CABI), जो राष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिबाधित क्रिकेट का संचालन करता है, की स्थापना 2011 में हुई थी। महिला टीम की व्यवस्थित खोज 2019 में शुरू हुई, जिसके परिणामस्वरूप 2023 में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच और उसी वर्ष बर्मिंघम में IBSA विश्व खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

भारत को पहली बार ब्लाइंड महिला विश्व कप (Blind Women’s T20 World Cup) का ख़िताब जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारत के संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य चर्चित नामों ने जीत की बधाई दी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *