खबर लहरिया ताजा खबरें ब्लाइंड स्टार म्यूज़िक अकादमी के छात्रों ने जमकर गाये होली के गीत

ब्लाइंड स्टार म्यूज़िक अकादमी के छात्रों ने जमकर गाये होली के गीत

जिला महोबा के मोहल्ला गांधी नगर में स्थित ब्लाइंड स्टार म्यूज़िक अकादमी के छात्रों ने होली पर जमकर धूम मचाया। उन्होंने होली के गाने गाये, गुलाल खेला एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की। इस अकादमी में दिव्यांग बच्चों को संगीत सिखाया जाता है। यहाँ मौजूद छात्रों का कहना है कि जैसे ही कोई त्यौहार आता है, वैसे ही ये लोग उस त्यौहार के लिए गाने तैयार कर लेते हैं और फिर दिल खोल के मज़े करते हैं।

जैसे कि आप जानते ही होंगे कि होली का त्यौहार लोग बहुत उत्साह के साथ मानते हैं, एक- दूसरे के गले मिलते हैं और प्यार का रंग बिखेरते हैं। और इन बच्चों ने साबित भी कर दिया है कि होली रंगों से नहीं बल्कि दिल से खेली जाती है। यह छात्र फाग गीत गाकर होली की खुशियां मन रहे हैं, और इन खुशियों में इन्होने हमारी खबर लहरिया की रिपोर्टर को भी शामिल किया।

इन छात्रों ने हमारे साथ अपनी कुछ यादें साझा की और बताया कि कैसे ये लोग होली से एक दिन पहले गाँव में लकड़ी इकट्ठा करने जाय करते थे और फिर होलिका दहन की रात से ही होली की तैयारी शुरू कर देते थे। तो चलिए मिलते हैं ब्लाइंड स्टार म्यूज़िक अकादमी के इन छात्रों से और उनकी खुशियां में शामिल होते हैं।

ये भी पढ़े  भोजपुरी पंच तड़के में सुनिए भोजपुरी होली के रंगीन गाने