खबर लहरिया कोरोना वायरस भाजपा समर्थक ने चलाई मोदी रसोई

भाजपा समर्थक ने चलाई मोदी रसोई

भाजपा समर्थक ने चलाई मोदी रसोई :कोरोना और लॉक डाउन के चलते चारों तरफ सारी सुविधाएं बंद कर दे गए हैं जिससे इस महामारी बीमारी से बचा जा सके ऐसी स्थिति में कोई भी भूखा ना सोए उसके लिए महोबा जिला में जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी रसोई नाम से खाना बनाकर मोहल्ले मोहल्ले में वितरण किया जा रहा है यह खाना ऐसे लोगों को वितरण किया जा रहा है जो गरीब है जिनके घर में खाना नहीं है यह कोई सरकारी नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं के द्वारा सहयोग करके खाना दिया जा रहा है इसको लेकर हमने बीजेपी कार्यकर्ता के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि मोदी जी उनके प्रेरक है इसलिए इस रसोई का नाम मोदी रसोई रखा गया है यहां के खाने का बजट हम सब लोग सहयोग करके कर रहे हैं हर रोज 500 लोगों का खाना बनाया जाता है। जिसमे 6 पूड़िया और सब्जी होती है। और बूथ अध्यक्षों के द्वारा अपने अपने एरिया में खाना वितरण किया जा रहा है क्योंकि उन्हें अपने एरिया का ज्यादा पता है ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाता है जो गरीब असहाय है जिनके घर में कोई नहीं है वह राशन लेने में असमर्थ हैं। पर वही जब हमने खाना पाने वाले लोगों से बात की तो कुछ लोगों ने तो इसको अच्छा कहा पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि चार पूड़ियों से क्या होता है। जिनके घर में चार बच्चे हो उनको 10 पूड़ियों से पेट नहीं भरता है। वह तो वैसे भी भूखे रहते हैं। दिन में एक ही बार खाना मिलता है।उसमें भी सिर्फ चार पूड़िया और थोड़ी सब्जी होती है। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इन चार पूड़ियों से हम थोड़ी-थोड़ी करके गुजारा कर लेते हैं। कम से कम भूखा रहने से तो अच्छा है कि चार पूड़ियां हमें खाने को मिल रही है।