केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को बदलकर नई योजना ‘विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ यानी वीबी-जी राम जी बिल 2025 रख दिया है। मनरेगा में ग्रामीण परिवारों को साल में 100 दिन के रोजगार की गारंटी थी। नए कानून में इसे बढ़ाकर 125 दिन करने का दावा किया गया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस योजना का नाम और प्रावधान बदल देने से जमीनी हालात भी बदलेंगे? मनरेगा खत्म VB G Ram G योजना से बदलेगा ग्रामीण रोजगार या सिर्फ नाम Bill 2025 Explained मनरेगा से VB-जी राम जी तक: नाम बदला लेकिन क्या रोजगार की हकीकत बदलेगी?#manrega VB-G Ram G Bill 2025 क्या है? मनरेगा बदला, लेकिन क्या बदलेगी ग्रामीण हकीकत?
ये भी देखें –
eKYC: 30 दिसंबर से पहले कर लें e-KYC, मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ा अपडेट