बिहार के शिवहर, जिला प्रखण्ड- तरियानी, पंचायत बेलहिया, गांव वैधनाथपुर ,वार्ड नंबर ग्यारह यहां के 300 घरों में शौचालय नहीं बना है। जिस कारण ग्रामीणों को शौच के लिए काफी दिक्कतें होती है। जैसे-जब तबीयत खराब होती है शौच जाने में दिक्कत होती। नई बहू बेटी आती है तो उनको सुबह में खेत में जाना पड़ता है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो बरसात के समय में होता है। कमर भर पानी हिल के जाना पड़ता है।
ये भी देखें – LIVE वाराणसी : शौचालय के नाम पर हुआ घोटाला
कई बार शौचालय के लिए फ़ार्म भरा लेकिन शौचालय पास नहीं हुआ। महिलाएं जंगल में जाते हुए डरती हैं। रात का अँधेरा हो या दिन का उजाला जंगल में सब एक समान है। हर वक्त खतरा मंडराता रहता है।
ब्लाक कोडिनेटर- अनुभव कुमार ने बताया कि जो लोग शौचालय बनाना चाहता हैं वो खुद शौचालय बनवा सकते है और उनको शौचालय कि लागत राशि नहीं मिलेगा सिर्फ प्रोत्साहन राशि बरह हजार रुपए दिए जाएंगे।