पटना जिले के मसौढ़ी स्थित विद्यावती स्कूल में बच्चों को आपदा प्रबंधन और बचाव की विशेष ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान नागरिक सुरक्षा (Civil Defence) की टीम ने बच्चों को बताया कि अगर किसी कारणवश प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़, आग या मानव निर्मित आपदा जैसे सड़क हादसा, गैस लीक जैसी स्थिति आती है तो उससे कैसे बचाव किया जा सकता है। ट्रेनिंग में यह भी सिखाया गया कि अगर कोई व्यक्ति घायल हो जाए तो उसे सुरक्षित तरीके से बाहर कैसे निकाला जाए। यह कार्यक्रम दो दिन (शनिवार और रविवार) तक चला, जिसमें नागरिक सुरक्षा की टीम ने अलग-अलग जगह जाकर लोगों को जागरूक किया। रविवार को विशेष रूप से बच्चों को स्कूल बुलाकर यह प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे कम उम्र में ही आपदा से निपटने के तरीके सीख सकें। बच्चों ने इस ट्रेनिंग को बड़े उत्साह से देखा, तालियां बजाईं और सीख लेकर अपने घर लौटे।
ये भी देखें –
Cyclone Ditwah : तमिलनाडु में भारी बारिश से हुआ नुकसान, ‘दितवाह तूफान’ का असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’