सरकार द्वारा शुरू की गयी विधवा पेंशन योजना का लाभ सीतामढ़ी जिले के प्रखण्ड- बदनाम गांव सितलपटी की रहने वाली कई महिलाओं को नहीं मिला है। गाँव की तकरीबन 10 महिलाएं ऐसी हैं जो योजना के लाभ से वंचित हैं।
ये भी देखें – बाँदा : सड़क बनी नाली
महिलायें कई बार योजना का लाभ पाने हेतु बदनाम ब्लॉक भी गयीं। महिलाओं की मानें तो कोई उनकी बात नहीं सुनता। ब्लॉक दूर होने की वजह से और ज़्यादा भाड़ा लगने की वजह से वह बार-बार भी ब्लॉक नहीं जा पातीं। उनके परिवार में कमाने वाला और कोई व्यक्ति नहीं है।
ये भी देखें – चित्रकूट : तालाब का गंदे पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
खबर लहरिया ने विधवा पेंशन के बारे में सितलपटी पंचायत के मुखिया राजकिशोर से बात की। वह कहते हैं, वह कोशिश करेंगे कि सबको योजना का लाभ मिले। सितलपटी पंचायत के ही ग्रामसेवक विंदा पासवान का कहना है कि लोग ऑफिस में आवेदन जमा करवाएं। उनका काम हो जाएगा।
ये भी देखें –
निवाड़ी: सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर दीपशिखा ने ज़िले का नाम किया रौशन
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें