जवान बेटे की मौत किसी भी माँ-बाप के लिए सबसे बड़ा दुख होता है। लेकिन बेटे की मौत के बाद यदि यह कहा जाए कि लाश के लिए आपको हजारों रुपए देने पड़ेंगे तो गरीब परिवार के लिए जीते-जी मर जाने जैसी स्थिति हो जाती है। बिहार के समस्तीपुर जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें बेटे की लाश के लिए भीख मांगनी पड़ी। मामले का वीडियो शोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी देखें – हमीरपुर: डिलेवरी रूम से निर्वस्त्र महिलाओं का वीडियो हुआ वायरल, जाँच के आदेश
समाचार पत्रों के अनुसार समस्तीपुर के ताजपुर थाना के आहार गांव निवासी महेश ठाकुर जिनका 25 वर्षीय पुत्र संजीव ठाकुर बीते 25 मई से लापता था। परिजनों ने बेटे की खूब तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 7 जून को जानकारी मिली कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। इस बात की जानकारी मिलते ही महेश ठाकुर दौड़े-भागे थाना पहुंचे। जहां जानकारी मिली कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद बेटे का शव देने के लिए गरीब मां-बाप से 50 हजार रुपए मांगे गए थे। पैसे की जुगाड़ के लिए वे अपने गांव लौटे और फिर गांव में आंचल फैलाकर भीख मांगते दिखे।
मामले पर सिविल सर्जन डॉ. एस.के चौधरी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली है। यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। इस पर जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी देखें – बाँदा : दहेज़ उत्पीड़न के खिलाफ़ 2 साल से लड़ रही महिला
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’