खबर लहरिया Blog बिहार: क्या नीतीश कुमार फिर से पलटने को हैं तैयार, नीतीश को लेकर राजनीतिक शोर

बिहार: क्या नीतीश कुमार फिर से पलटने को हैं तैयार, नीतीश को लेकर राजनीतिक शोर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात से पलटने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि वे किसी एक दल का हिस्सा नहीं रह पाते और अंतिम मौके पर खेल बिगाड़ देते हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार 1 जनवरी 2025 को इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फिर से इंडिया गठबंधन में शामिल करने को तैयार है और उन्हें माफ़ कर देंगे।

                      बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर (फोटो साभार – सोशल मीडिया)

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया। उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन में उनका स्वागत है और नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं। इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने इस बात पर चुप रहे जिसके बाद उनपर एक बार फिर पलटने की आशंका जताई जा रही है। सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोशल मीडिया पर फिर से इस्तीफा देने का वीडियो वायरल हो रहा है इस बात में कितनी सच्चाई है फैक्ट चेक के जरिये जानते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी बात से पलटने के लिए जाने जाते हैं क्योंकि वे किसी एक दल का हिस्सा नहीं रह पाते और अंतिम मौके पर खेल बिगाड़ देते हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार 1 जनवरी 2025 को इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार को फिर से इंडिया गठबंधन में शामिल करने को तैयार है और उन्हें माफ़ कर देंगे। लालू यादव ने कहा, “हमारे दरवाजे (नीतीश के लिए) खुले हैं। उन्हें भी अपने दरवाजे खोल देने चाहिए। इससे दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही आसान हो जाएगी।”

बिहार सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया

बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह कल गुरुवार 2 जनवरी को राजभवन में आयोजित किया गया था जहां मुख्यमंत्री नीतीश ने कोई सकारात्मक जवाब देते नज़र नहीं आए। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पत्रकारों के सवालों के जवाब में नीतीश कुमार ने सिर्फ इतना ही बोला, “क्या बोल रहे हैं।”

नीतीश कुमार के इस्तीफ़े का वीडियो का फेक्ट चेक

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर से इस्तीफा दिया है। हालाँकि, जब फैक्ट चेक में इस खबर की जाँच की गई तो यह पूरी तरह से अफवाह निकली। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो एक साल पुराना है जिसे हाल ही का वीडियो बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल तब का है जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन (आरजेडी और कांग्रेस) छोड़कर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में फिर से शामिल हो गए थे। पीटीआई की जानकारी के अनुसार, यह वीडियो पिछले साल जनवरी 2024 का है उन्होंने बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे वह राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह एनडीए में शामिल हो गए थे। उन्होंने नौवीं बार सीएम के रूप में शपथ ली थी।

नए साल आते ही चुनाव के लिए राजनीति का माहौल बहुत गरमा गया है। बिहार की राजनीति का मुख्य केंद्र नीतीश कुमार पर आकर अटक जाता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति अब किसका पलड़ा भारी करेगी या एनडीए का हाथ थामें रहेगी? ये देखने वाली बात होगी।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *