खबर लहरिया Hindi Bihar Elections 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में, जानें पूरी जानकारी

Bihar Elections 2025 Live : बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में, जानें पूरी जानकारी

निर्वाचन आयोग ने बिहार में होने वाले 18वें विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण का चुनाव 6 नवम्बर 2025 और दूसरा चरण का चुनाव 11 नवम्बर को होगा। चुनाव के परिणाम 14 नवम्बर 2025 को घोषित किए जायेंगे। इसकी घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की।

बिहार में विधानसभा चुनाव 243 सीटों पर 7.4 करोड़ से अधिक मतदाता मतदान करने के पात्र होंगें। इसमें से जनरल (सामान्य) की 203 सीट, अनुसूचित जनजाति (ST) की 2 और अनुसूचित जाति (SC) की 38 सीट है।

फोटो साभार : भारत निर्वाचन आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तारीख, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख और चुनाव की तारीख के बारे में आप नीचे दिए गए वीडियो में और टेबल में देख सकते हैं।

 

फोटो साभार : भारत निर्वाचन आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव 2 चरणों में आयोजित किए जायेंगे। इसमें पहले चरण के चुनाव 6 नवम्बर को मध्य बिहार की 121 सीटों पर होंगे। दूसरे चरण के चुनाव 11 नवम्बर को उत्तर, पूर्व और दक्षिण बिहार की 122 सीटों पर मतदान होंगे। आप नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं कि बिहार के नक़्शे में दो चरणों में विधानसभा क्षेत्रों को दर्शाया गया है। इसमें लाल रंग के हिस्से को पहले चरण की 121 सीटों को दर्शाया गया है। वहीं नीले रंग को दूसरे चरण की 122 सीटों को दर्शाया गया है।

फोटो साभार : पीटीआई और भारत निर्वाचन आयोग

 

बिहार की इन विधानसभा सीटों पर पहले चरण का चुनाव

आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर (एससी), मधेपुरा, सोनबर्षा (एससी), सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान (एससी), गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां (एससी), सकरा (अनुसूचित जाति), कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांति, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोटे, भोरे (एससी), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (एससी), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा (एससी), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकर (एससी), राघोपुर, महनार, पातेपुर (एससी), कल्याणपुर (एससी), वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (एससी), हसनपुर, चेरिया-बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगुसराय, बखरी (एससी), अलौली (एससी), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (एससी), इस्लामपुर, हिल्सा, नालन्दा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी (एससी), मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बरहरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर और डुमराँव, राजपुर (एससी)

बिहार की इन विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का चुनाव

वाल्मिकी नगर, रामनगर (एससी), नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा, रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, हरसिद्धि (एससी), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, मोतिहारी, चिरैया, ढाका, शिवहर, रीगा, बथनाहा (एससी), परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर (एससी), झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा, निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज (एससी), छातापुर, नरपतगंज, रानीगंज (एससी), फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर, बैसी, कसबा, बनमनखी (एससी), रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी (एसटी), बरारी, कोरहा (एससी), बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (एससी), कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, नाथनगर, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, रामगढ, मोहनिया (एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (एससी), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा (एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (एससी), बाराचट्टी (एससी), बोधगया (एससी), गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, अत्रि, वजीरगंज, रजौली (एससी), हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारसलिगंज, सिकंदरा (एससी), जमुई, झाझा और चकाई।

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में, एनडीए के पास 129 विधायकों के साथ बहुमत है यानी भाजपा के पास 80, जनता दल (यूनाइटेड) के 45 और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के चार विधायक हैं। राजद (राष्ट्रीय जनता दल), कांग्रेस और वामपंथी दलों वाले विपक्ष के पास 112 विधायक हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के नाम

फोटो साभार : निर्वाचन आयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम

आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची कल सोमवार 6 अक्टूबर को चुनाव की तारीखों से पहले जारी की।

 

इससे पहले बिहार में होने वाले विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से जय प्रकाश यादव उर्फ गांधी यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया था।

Bihar Election 2025: घोसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे गांधी यादव

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पांच पार्टियों के गठबंधन से नई पार्टी ‘टीम तेज प्रताप’ बनाई है।

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कल सोमवार 6 अक्टूबर को घोषणा की कि वह बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची 9 अक्टूबर को घोषित की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के साथ उप चुनाव की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा के आठ विधानसभा क्षेत्रों की खाली सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया। आठ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव में मतदान 11 नवंबर को होगा। उपचुनाव और बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को एक साथ घोषित किए जाएंगे।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *