बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर पार्टियां लोगों से अधिक जुड़ाव रखने के लिए चुनावी क्षेत्रों में जा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का यह बिहार में पहला दौरा नहीं इससे पहले भी वो इस साल 5 महीनों में 6 बार बिहार आ चुके हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी आज शुक्रवार 6 जून 2025 को बिहार के गया और राजगीर दौरे पर रहेंगे। वे गया में ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी मेमोरियल में श्रद्धांजलि देंगे और उनके परिवार से मिलेंगे। इसके साथ ही वे महिलाओं, दलित एवं पिछड़ा वर्ग और ‘सविधान सम्मेलन’ सभा को सम्बोधित करेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां वोटों की राजनीति करने के लिए बिहार दौरे पर है। हाल ही में कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में दो दिन के लिए आए थे। उन्होंने 50,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणा की थी।
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर पार्टियां लोगों से अधिक जुड़ाव रखने के लिए चुनावी क्षेत्रों में जाकर चुनावी जनसभा कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का यह बिहार में पहला दौरा नहीं इससे पहले भी वो इस साल 5 महीनों में 6 बार बिहार आ चुके हैं।
राहुल गाँधी ने बिहार में ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ और ‘शिक्षा न्याय संवाद’ जैसे अभियानों के तहत युवाओं और छात्राओं को पहले भी सम्बोधित किया है। इस बार गया जिसका नाम हाल ही में गयाजी कर दिया गया हैं वहां पर सविधान सम्मलेन करेंगे और युवाओं को जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम का पूरा विवरण उन्होंने सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया है।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi आज बिहार में ‘संविधान सम्मेलन’ में सभा को संबोधित करेंगे और साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
उन्हें सुनने के लिए हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स से जुड़ें-
📺 https://t.co/4uLWRC44PR pic.twitter.com/Vfie3UZdRQ
— Congress (@INCIndia) June 6, 2025
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी का दरभंगा दौरा
बिहार में 15 मई 2025 को दरभंगा में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ अभियान के लिए एक छात्रावास में छात्रों से मिलने गए थे। इस दौरान उन पर राज्य सरकार ने छात्रावास में बैठक की अनुमति नहीं दी गई थी और उनके खिलाफ कुछ मामले दर्ज किए गए। इसके बावजूद राहुल गाँधी ने कि उनके खिलाफ ऐसे 30-32 मामले हैं और वे उन्हें पदक मानते हैं।
इससे पहले पीएम मोदी आए थे बिहार
कुछ दिन पहले 29 मई की ही बात है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का उद्घाटन करने आए थे। पीएम मोदी भी बिहार दौरे पर चुनावी क्षेत्र में तीसरी बार आ चुके हैं।
जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के संस्थापक प्रशांत किशोर
बिहार में विधानसभा चुनाव में मुकाबले के लिए एक नई पार्टी जन सुराज पार्टी (जेएसपी) भी चर्चा में हैं। इस पार्टी के संस्थापक किशोर प्रशांत किशोर बिहार परिवर्तन यात्रा (बिहार में बदलाव की यात्रा) अभियान चला रहे हैं। राज्य भर में वह घूम कर युवाओं में बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। कल गुरुवार को बिहार के सारण जिले में ‘बिहार बदलाव यात्रा’ (बिहार में बदलाव की यात्रा) कर रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लोगों का समर्थन जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को मिलता दिखाई दे रहा है। यानी इस बार मुकाबले में राजनीति में आई नई पार्टी भी कांग्रेस और एनडीए सरकार को टक्कर दे सकती है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’