लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पसवान ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि,”आप (नीतीश कुमार) पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं, फिर भी बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।”
#Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्रों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई। जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 30 छात्र सवार थे। ताज़ा जानकारी के अनुसार, अभी तक 20 बच्चों को बचाया जा चुका है, वहीं 10 छात्र अभी भी लापता हैं। एनडीआरफ की टीम, बच्चों की तलाश में लगी हुई है। घटना गायघाट थाना के बेनीबाद ओपी के बागमती नदी पर बने मधुरपट्टी घाट के पास की है।
#WATCH | A team of NDRF conducts search and rescue operation at the site of a boat capsize in #Bihar‘s #Muzaffarpur
10 persons remain missing, 15-20 people rescued so far, as per district administration.
(????: ANI) pic.twitter.com/n5jSQEZgoL
— Hindustan Times (@htTweets) September 14, 2023
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, NDRF, बिहार के डिप्टी कमांडेंट रणधीर सिंह ने बताया,”आज सुबह लगभग 11 बजे हमें मुजफ्फरपुर के बागमती नदी पर एक नौका पलट गई है। नौका पलटने से उसमें सवार करीब 25-30 लोग पानी में डूबे। लगभग 8-10 लोग लापता हैं। हमारी टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है।”
#WATCH हमें जो सूचना मिली है उस आधार पर 10 लोगों के गुमशुदा होने की आशंका है। हमने 15-20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है: अजय कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर pic.twitter.com/AWcH1XMpp7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डीएम को घटना देखने के लिए कह दिया गया है। जो इस घटना से पीड़ित हैं उनके परिवार को भी मदद दी जायेगी।
मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 30 बच्चों को ले जा रही नाव बागमती नदी में डूबी, अबतक 20 बच्चों को किया गया रेस्क्यू।
हादसे को लेकर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई सामने।#Muzaffarpur #NitishKumar | @NitishKumar pic.twitter.com/LLFCf2iFKR
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) September 14, 2023
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पसवान ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल करते हुए पूछा कि, “आप (नीतीश कुमार) पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं, फिर भी बच्चे स्कूल जाने के लिए नाव का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं।”
कई सवाल यह भी आये कि बच्चों के मौत की ज़िम्मेदारी कौन लेगा?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’