खबर लहरिया Blog Bihar Bhagalpur Flood: भागलपुर के कई हिस्से में बाढ़ का प्रभाव, NH-80 डायवर्जन ध्वस्त

Bihar Bhagalpur Flood: भागलपुर के कई हिस्से में बाढ़ का प्रभाव, NH-80 डायवर्जन ध्वस्त

बिहार के भागलपुर के आस-पास के इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। रविवार 25 अगस्त को गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से NH-80 डायवर्जन क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे कहलगांव से आवाजाही प्रभावित हुई है। NH-80 डायवर्जन पर मरम्मत कार्य जारी है।

Bihar Bhagalpur Flood: NH-80 diversion collapsed, many areas affected

                                                            बिहार के भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आवागमन प्रभावित हो गया है व एनडीआरफ की टीम नाव से बचाव कार्य कर रही है ( फोटो साभार – सोशल मीडिया)

बिहार के भागलपुर में बाढ़ की वजह से NH-80 डायवर्जन टूट गया। बाढ़ की वजह से गंगा नदी का जलस्तर कल रविवार को शाम 5 बजे 33.70 मीटर पहुँच गया। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया और एनडीआरफ की टीम नाव से बचाव कार्य कर रही है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एनएच-80 पर आवाजाही बंद कर दी। भागलपुर में कोसी नदी और गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है लेकिन गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है जिसकी वजह से कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

बिहार के हिस्सों में बाढ़ का कहर जारी है जिससे लोग अपनी जान बचने के लिए पलायन कर रहे हैं। भागलपुर के आस-पास के इलाके में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार कल रविवार 25 अगस्त को गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से NH-80 डायवर्जन क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे कहलगांव से आवाजाही प्रभावित हुई है। NH-80 डायवर्जन पर मरम्मत कार्य जारी है और यात्रियों के लिए नावें चलाई जा रही हैं इसके साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। बाढ़ से नगवछिया के बांध का कटाव होने की वजह से वहां का जलस्तर बढ़ गया है। एनडीटीवी ने सोशल मीडिया X पर एनडीआरफ दल के बचाव कार्य का वीडियो साझा किया जहां नाव से यह कार्य जारी है।

आपको बता दें कि NH-80 बिहार को झारखण्ड से जोड़ती है।

ये भी पढ़ें – Bihar Bridge Collapse: बिहार में दो हफ़्तों में ढहे 10 पुल, सुप्रीम कोर्ट में सभी पुलों के ऑडिट को लेकर मांग

कहलगांव में बढ़ा गंगा का जलस्तर

दैनिक जागरण की रिपोर्ट बताती है कि कहलगांव में गंगा का जलस्तर 32 मीटर 4 सेंटीमीटर है। यह खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर ऊपर है। जलस्तर बढ़ जाने से तोफिल, अंठावन गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

भागलपुर में बढ़ते जलस्तर से कोसी नदी और गंगा नदी के आस-पास के घर डूब गए जिससे वह नाव द्वारा पलायन करने को मजबूर हैं। ऐसे में उन्हें बस यही उम्मीद है कि जलस्तर कम हो और टूटे हुए पुल की मरम्मत हो। जल संसाधन विभाग ने जलस्तर में वृद्धि की संभावना जताई है।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke