खबर लहरिया जवानी दीवानी रवि किशन के बर्थडे पर भोजपुरी पंच तड़का में इनके टॉप 5 सांग्स

रवि किशन के बर्थडे पर भोजपुरी पंच तड़का में इनके टॉप 5 सांग्स

रवि किशन का नाम सुनते ही दिमाग में भोजिबुद बोलिबुद के साथ ही साऊथ कि फिल्मे भी हमारे सामने आने लगती है.


जी हाँ हम बात कर रहे है एक्टर, डायरेक्टर  और सिंगर रविकिशन कि आज उनका बर्थडे है.
अपने अभिनय से एक अलग पहचान बनाने वाले रविकिशन का जन्म 17 जुलाई सन 1969 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले  में हुआ. 

 

  रवि किशन सिर्फ फिल्मो में ही नहीं राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है. 2014 में इण्डिया नेशनल कांग्रेस की तरफ से रवि जौनपुर सीट के लिए खड़े हुए.  

लेकिन वहां उनको निराशा हाथ लगी. इसके बाद 2017 में वो कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बने जहाँ 2019 के लोकसभा चुनाव में वो गोरखपुर लोकसभा सीट पे  विजयी रहे. 

 

इनकी फिल्मे और गानों के साथ साथ इनके डायलॉग भी काफी पॉपुलर है जैसे

जिंगदी झंड बा फिर भी  घमंड बा 

 

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे  रवि किशन की फिल्मों का जितनी बेसब्री से इंतजार रहता है, उतने ही हिट उनके गाने भी होते हैं। 

उनके जम्नदिन के अवसर पर कुछ दिन पहले मैंने आप लोगों से आपके रवि किशन के फेवरेट गाने के बारे में पूछा था. और आज मैं आप लोगों के ही पसंद के टॉप 5 गाने अपने शो में ले कर आई हूँ 

 

1  रवि किशन और अक्षरा सिंह पर फिल्माया हुआ भोजपुरी गाना प्यार तोहसे प्यार करीलेहमारे फैन ललिता  ने हमें कमेंट पर रिक्वेस्ट किया था जिसने  यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है। गाने में दोनों ही काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।  

इस गाने का व्यूज है  लगभग एक लाख बयालीस  हजार
है

 

2 रवि  किशन का  दूसरा गाना  लेंस नीला नीला।  यह गाना फिल्म काशी अमरनाथ  से है जिसे आलोक कुमार और सलोनी ठाकुर द्वारा गाया गया. यह गाना हमारे फैन गजेंद्र कुमार द्वारा पसंद किया गया है

इस गाने ने 2 करोड़ 7 लाख 61हजार से भी ज्यादा व्यूज  पार कर लिया है
इस गाने में   कमेंट भी लगभग दो हजार  आए है

 

मत पुच्छअ  सजना कारण इस गाने को  Small Town Traveller के नाम से है इन्होने  कमेंट पर बताकर हमें आप तक पहुंचने की कोशिश की है जोकी उनको बहुत पसंद है इस गाने को पामेला जैन, उदित नारायण जी ने आवाज दिया  है

 

 

इसी के साथ एक और गाना है जो की काफी हिट रहा  एगो नेमुआ दुचार गो मिर्ची  यह गाना ओढ़निया वाली से .और ये गंगा जइसन माई फिल्म से है .इसको उदित नारायण जी ने गया है

 

 

पाचवे नंबर है गाना है  तोहरे पे मनवा डोले जो की  एक वादा प्राण जाए पर वचन ना जाए   फिल्म से है.इस गाने को    खुशबू, आलोक  ने गाया है   



तो ये थे रवि किशन के टॉप सांग जो की उनके फैंस ने रिक्वेस्ट कि थी. उम्मीद है आपने अपने पसंद के गाने सुने होंगे. तो आपको अगर वीडियो पसंद आयी हो तो लाईक करे शेयर करे और कमेंट भी करे अगले शो में फिर मिलते है कुछ नए गानो के साथ 

 

रवि किशन को खबर लहरिया टीम के तरफ से  जन्मदिन की ढेर सारी सुभकामनाएँ