जिला वाराणसी- भारतीय समाज पार्टी ने बढ़ती महंगाई को लेकर शास्त्री घाट पर किया धरना प्रदर्शन। दिनांक 15 /11/ 2019 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में लगभग सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, इन लोगों का कहना था कि आज उत्तर प्रदेश देश का सबसे महंगा प्रदेश हो गया है. वर्तमान में शासन कर रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार से कोई खुश नहीं है न ही सरकार मिडिल क्लास का भला कर पा रही है और न ही गरीब समाज खुश है. सबसे ज्यादा घरेलू खाने-पीने के सामान के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है.
रोजगार की भी दिन-प्रतिदिन कमी होती जा रही है, गरीब का पेट कैसे भरें? इसपर सरकार ध्यान बिल्कुल नहीं दे रही है. अयोध्या में राम मंदिर के हम पक्षधर हैं लेकिन उसके साथ उससे भी बड़ा संकट है जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। रोजगार, भोजन, सड़क और आवास जैसी जरूरतों पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए।
महंगाई को लेकर लोग काफी परेशान दिख रहे थे और प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अपने गले में सब्जियों की माला धारण कर रखी हुई थी और जिला अध्यक्ष बृजेश राजभर जी ने अपने गले में फांसी का फंदा डाल रखा था. इनका कहना था कि जिस तरह से महंगाई बढ़ती जा रही है हमें कहीं खाने पिने तक के लाले न पद जाएं।
हमारी सरकार से केवल यही अपील है की मेहगाई पर लगाम लगाई जाए और बेरोजगारी भगाई जाए। सरकार तमान चीज़ों में तत्काल कार्यवाही लेने में विफल नज़र आ रही है. महिला हिंसा को रोका जाये, गैस सिलेंडर के दामों में भी गिरावट आये, बिजली के दाम भी आज कल आसमान छू रहे हैं उसको भी काबू में किया जाये।
अगर सरकार आज हमारी बात नहीं सुनेगी तो हम बता रहे हैं वो दिन दूर नहीं जब हम सबको भूखे मरना पड़ेगा और सबसे ज्यादा बुरी हालत इन सबमे बिचारे गरीबों की होगी। जोकि बहुत ही ज्यादा दुःखद है.