फिनलैंड के टाम्परे में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 94 साल की भगवानी देवी डागर ने भारत के लिए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 ( World Masters Athletics Championships) में 94 साल की भगवानी देवी डागर ने भारत के लिए एक स्वर्ण और एक कांस्य ( ब्रोंज ) मेडल जीता है। यह चैंपियनशिप फिनलैंड के टाम्परे में आयोजित हुई थी जो 10 जुलाई 2022 को ख़त्म हो गयी।
भगवानी देवी डागर ने सीनियर सिटीज़न कैटगरी (वर्ग) में 100 मीटर स्प्रिंट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता। वहीं शॉटपुट में उन्हें ब्रोंज मेडल प्राप्त हुआ। ताज्जुब की बात यह थी कि भगवानी देवी ने 100 मीटर की दौड़ को सिर्फ 24.74 सेकंड में पूरा कर दिया। बता दें, एक ऐवरेज (सामान्य) व्यक्ति को 100 मीटर दौड़ने के लिए 14 से 16 सेकंड्स लगते हैं।
भगवानी देवी ने इससे पहले दिल्ली स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट, शॉटपुट और जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीता है।
जज़्बा उम्र नहीं देखता। जब जूनून हो तो 94 साल की उम्र सिर्फ नाम ही होती है, उससे ज़्यादा कुछ नहीं। यह कमाल पहले शूटर दादियों प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर ने करके दिखाया और अब भगवानी देवी डागर ने।
भगवानी देवी ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बतौर भारतीय एथलीट हिस्सा लिया था।
ये भी देखें – वाराणसी : महिला पंचर मैकेनिक शकुंतला के बारे में जानें
खेल मंत्रालय से लेकर यूनियन मिनिस्टर आदि ने दी बधाई
भगवानी देवी की इस उपलब्धि की सराहना देश का हर जानने वाला व्यक्ति कर रहा है। सोशल मिडिया पर तो मानो प्रोत्साहन करने वालों की बाढ़ ही आ गयी हो। खेल मंत्रालय, यूनियन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी और पियूष गोयल (रेलवे मंत्री तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री )भी भगवानी देवी की तारीफ करने में पीछे नहीं रहे। खेल मंत्रालय ने भगवानी देवी की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ” भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई बाधा नहीं है!”
India's 94-year-old #BhagwaniDevi Ji has yet again proved that age is no bar!
She won a GOLD medal at the #WorldMastersAthleticsChampionships in Tampere in the 100m sprint event with a timing of 24.74 seconds.🥇She also bagged a BRONZE in Shot put.
Truly commendable effort!👏 pic.twitter.com/Qa1tI4a8zS
— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) July 11, 2022
Age no bar!
An awesome performance from Grandma Bhagwani Devi Ji. Wins three medals for 🇮🇳 at the age of 94!
India’s #NariShakti blazes a trail of glory & how! Absolutely motivating, inspirational & just wow! #LifeGoals #KheloIndia #FitnessMotivation #FitIndia #BhagwaniDevi https://t.co/aQnw19aVlI— Lakshmi M Puri (@lakshmiunwomen) July 12, 2022
The World At Her Feet!
We are so proud of you Bhagwani Devi Dagar ji, for bagging a🥇& two🥉 for India at the World Masters Athletics Championships in Finland.
What an achievement at 94! 👍 pic.twitter.com/sHV6DqN7zz
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) July 11, 2022
ये भी देखें – महिलाएं कम आय में बना रही फूलों की माला, महिला रोज़गार योजनाओं की दिखा रही फेल तस्वीर
भगवानी देवी ने चेन्नई में जीता था दो गोल्ड मेडल
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से पहले से भगवानी देवी ने चेन्नई में राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीते थे। इस जीत के बाद उन्होंने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभागी के रूप में अपना नाम अर्जित किया था।
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप क्या है?
वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 35 साल या उससे ज़्यादा उम्र के पुरुष और महिला एथलीटों के लिए ट्रैक और फ़ील्ड से जुड़े इवेंट्स का टूर्नामेंट है।
ये टूर्नामेंट बिना किसी मानक के सभी एथलीटों के लिए खुला है यानी इसमें कोई भी भाग ले सकता है। कुछ दिन पहले तक इस टूर्नामेंट का नाम World Association of Veteran Athletes था। इस साल टूर्नामेंट 29 जून 2022 को शुरू हुआ, जो 10 जुलाई 2022 को ख़त्म हो गया।
ये भी देखें – छतरपुर: मज़बूरी में शुरू किये रोज़गार से बनाई अलग पहचान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’