भदोही जिला के ब्लॉक गोपीगंज के ग्राम सभा भिखमापुर के रहने वाले लोगों का कहना हैं कि जब वह लोग महीने का राशन लेने कोटेदार के पास जाते थे तो, वह उनसे अंगूठा लगवाकर ऐसे ही खली हाथ भेज देते थे और महीनों तक उनको गल्ला नही देते थे। यह सिलसिला काफी वक़्त तक ऐसे ही चलता रहा। जब गाँव वाले इससे तंग आ गए तो उन्होंने पिछले महीने इसके खिलाफ धरना किया और प्रशासन को ज्ञापन भी दिया।
उन्होंने बताया की तब से गल्ला उन्हें समय पर मिल जाता है। उन्होंने बताया, एक परिवार में 5 लोगों पर 25 किलो तक का राशन मिलता है और यह परिवार पर निर्भर करता है। अगर किसी घर में 8 लोग हैं तो 40 किलो तक राशन दिया जाता है। लोगों के मुताबिक पहले इन्हें राशन कम ही मिलता था। धरने के बाद से इन्हें अब पूरा राशन मिलने लगा है।
ये भी देखें – महोबा : कोटेदार पर निर्धारित यूनिट से कम राशन देने का आरोप
गाँव के कोटेदार का कहना है कि गाँव में सभी लोगों को पूरा राशन दिया जाता था। ऐसी कोई बात नहीं है जो लोग बता रहें हैं। उन्होंने बताया कि एक मशीने आती है जिसमें पंजीकरण होता है। अगर उस मशीन में लोगों का नाम है तो अंगूठा लगवा कर उन्हें पूरा रशन दिया जाता है। अब लोगों की कई बार अलग मांग होने लगती है। जैसे कुछ लोगों की गेंहू की मांग होती है और सरकार द्वारा केवल चावल ही आया है तो हम उन्हें गेंहू कहां से लाकर दें। इसी बात पर लोग हमें झूठा साबित करने लग जाते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी सीमा सिंह का कहना है कि जिन लोगों का नाम मशीन में मौजूद होता है, उन्हें ही पूरा राशन दिया जाता है और जिनका नहीं होता उसके लिए महीने में एक या दो बार मशीन को अपडेट किया जाता है। अगर उसमें उनका नाम होता है तो उन्हें भी राशन प्रदान किया जाता है।
ये भी देखें – महोबा : कोटेदार पर राशन गबन का आरोप
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’