यूपी बिजली सखी योजना बताती है कि अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इससे लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
यूपी बिजली सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। पीएम उज्ज्वला योजना यूपी की वेबसाइट के अनुसार, यह योजना राज्य के 75 जिले में है।
यहां पढ़ें पूरा आर्टिकल – UP Bijli Sakhi Yojana 2024: क्या है ‘बिजली सखी योजना’ जिसके ज़रिये महिलाओं को रोज़गार देने का किया जा रहा दावा? योजना के बारे में जानें
UP Bijli Sakhi Yojana का उद्देश्य
जानकारी के अनुसार, राज्य की स्वयं सहायता समूह की 15,310 महिला सदस्यों को यूपी बिजली सखी योजना के तहत चयनित किया गया है। चयनित महिलाओं को योजना के ज़रिये से ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर जाकर बिजली बिल जमा करने का काम दिया जाएगा। कथित तौर पर, इसके ज़रिये महिलाएं 8 हज़ार से 10 हज़ार रूपये प्रतिमाह कमा सकती हैं।
योजना बताती है कि अब राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। इससे लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा।
UP Bijli Sakhi Yojana का लाभ
– योजना के तहत महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का बिल संग्रह करने का रोज़गार दिया जाएगा।
– इस योजना के तहत चयनित महिलाओं को बैंक ऐप पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
– लाभार्थी महिलाओं को हर बिल पर 20 और दो हज़ार रुपए से अधिक बिल जमा करने पर 1 प्रतिशत का कमीशन दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत 5,395 महिलाएं सक्रिय हैं जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से 625 करोड़ रुपए का बिजली बिल इकट्ठा किया है। वहीं इस योजना से जुड़ी महिलाओं को अब तक बिजली बिल जमा करने के कार्य में 90,74,000 का कमीशन प्राप्त हो चुका है।
यूपी बिजली सखी योजना के तहत आवेदन पत्र जमा करने के लिए फिलहाल अभी किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। योजना से जुड़ी हुई जानकारी व ताज़ा अपडेट सरकार द्वारा प्रदान की गई इस आधिकारिक वेबसाइट https://up.gov.in/en पर जाकर देखी जा सकती है।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’