सर्वाइवर ने यह भी आरोप लगाया है कि अश्लील वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल किया, वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 7 सितंबर को दलित समुदाय की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में शिफत अंसारी नाम की लड़की, जो पीड़िता की दोस्त बताई जा रही है, उसके साथ दो अन्य व्यक्तियों, शोएब और नदीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि ये घटना 2 सितंबर 2023 की है।
ये भी देखें – उच्च जाति के व्यक्ति ने दलित लड़की को बंधक बना किया एक महीने तक बलात्कार
दोस्त ने उधार के पैसे लौटाने का बहाना करके बुलाया होटल-
रिपोर्ट्स की मानें, तो पीड़ित युवती का आरोप कि कुछ महीने पहले उसने अपनी दोस्त शिफत को 30,000 रुपये उधार दिए थे। शिफत ने किसी ज़रूरी काम के लिए ये पैसे उधार लिए थे और पीड़िता को जल्द ही पैसे लौटा देने का वादा किया था। पीड़िता ने कुछ महीने इंतज़ार करने के बाद अपनी दोस्त से पैसे वापस मांगने शुरू किए, लेकिन उसकी तरफ से कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
कई बार शिफत को पैसे के लिए बार बार टोकने के बाद शिफत ने 1 सितंबर को फ़ोन करके पीड़िता को पैसे देने की बात कही। उसने 2 सितंबर को पैसे लौटाने के बहाने पीड़िता को दीदीपुरम स्थित टपरी कैफ़े में बुलाया। जब युवती वहां पहुंची तो उसकी दोस्त के साथ दो युवक शोएब और नदीम भी वहां पहले से मौजूद थे। कुछ देर बाद कुछ जरूरी काम का हवाला देकर तीनों रजनी होटल नामक पड़ोस के ही एक होटल चले गए और थोड़ी देर बाद फ़ोन करके पीड़िता से वहां आकर ही पैसे लेने को कहा।
ज़बरदस्ती खिलाया गोमांस, पिलाई नशीली ड्रिंक-
जब वो वहां पहुंची है तो दोनों मुस्लिम युवकों शोएब और नदीम वहां भी मौजूद थे। उसकी दोस्त ने पहले उसे ज़बरदस्ती गोमांस के कबाब खिलाए और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बेहोश होने के बाद, नदीम और शोएब ने उसके साथ बलात्कार किया, जब दोनों आरोपी पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे तो शिफत ने पीड़िता का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि अश्लील वीडियो के आधार पर तीनों आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल किया, वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की।
ये भी देखें – दलित होना पाप क्यों है ? यह है मुनिया की कहानी
अश्लील वीडियो बनाकर पीड़िता के मंगेतर को भेज दिया-
दोस्त शिफत कई दिनों तक पीड़िता से 5 लाख रूपए देने की मांग करती रही, लेकिन जब पीड़िता रकम जुटाने में असफल हो गयी, तब उसकी दोस्त शिफत ने उसके मंगेतर को वो वीडियो भेज दिया जिसके बाद पीड़िता के मंगेतर ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी शिफत ने पीड़िता पर अन्य मुस्लिम युवकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला।
बरेली के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि एससी/एसटी अधिनियम सहित आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत इस मामले को दर्ज कर लिया गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि आरोपी शोएब बी फार्मा का छात्र है, जबकि नदीम सैलून चलाता है और पीड़िता की दोस्त शिफत अंसारी 12वीं पास है।
उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में हुई यह घटना दिल दहला देने और रोंगटे खड़े कर देने वाली है। जहाँ एक तरफ सरकार ने यह दावा किया है महिलाओं से जुड़े मुकदमों के निस्तारण में यूपी फिलहाल देश में दूसरे स्थान पर है, और 6 जुलाई 2023 तक महिला एवं बाल संरक्षण संगठन ने महिलाओं से जुड़े 97.8% मामले सुलझाए थे। लेकिन ज़रूरी यह भी है कि मामलों को सुलझाने के बजाय रणनीति अब मामलों को रोकने की बनानी चाहिए।
यौन हिंसा से निपटने, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और एक ऐसा वातावरण बनाने के लिए व्यापक पहल का सक्रिय रूप से समर्थन और प्रचार प्रशासन और समाज को खुद करना होगा जिससे महिलाओं के साथ लगातार हो रही हिंसा, शोषण को रोका जा सके।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’