खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : इन युवाओं ने की फ़ौज में जाने की तैयारी

बाँदा : इन युवाओं ने की फ़ौज में जाने की तैयारी

बांदा : आज का युवा अपना सपना पूरा करने के लिए रात-दिन एक कर रहा है। कहतें की जब तक अपने सपने के लिए लड़ोगे नहीं तो जीतोगे कैसे? सपने भी तभी पूरे होते हैं जब हम अपना सब कुछ अपने सपने को पूरा करने में लगा देते हैं। अब सुबह उठकर दौड़ना हो या स्वास्थ्य पर काम करना। सबमें मेहनत ज़रूरी है। इस दौरान शरीर का हर हिस्सा टूटने लगता है लेकिन मानसिक शक्ति सपने को बनाये रखती है।

ये भी देखें :

बिहार: “महिलाओं के साथ युवाओं के भी विकास का है इरादा”, मुखिया पद प्रत्याशी शोभा

फ़ौज में जाना और देश की रक्षा के लिए दिल मज़बूत करने की राह आज बहुत से युवाओं ने अपना ली है। वह अपने परिवार और देश को गर्व महसूस करवाना चाहते हैं। इसलिए वह इसमें अपना सब कुछ लगा रहे हैं।

बाँदा जिले के गाँव जौहरपुर और बरेठी कला के कुछ युवाओं ने बताया है कि फौज में जाने की तैयारी कर रहे है l वह सुबह के 5 बजे उठ कर दो किलोमीटर की दुरी पर रनिंग करते है और उन सभी लोगों का सपना है की वह फौज में जाए देश की रक्षा करे और अपने गाँव के बच्चों को भी प्रेरणा दे।

ये भी देखें :

बच्चों, युवाओं और किशोरी बालिकाओं में पाया गया कुपोषण – यूपी 

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)