बांदा जिले के अंतर्गत आने वाले कटरा कालिंजर गांव के लाला वाल्मीकि बताते हैं कि उन्होंने लगभग 4 साल पहले बिजली का कनेक्शन करवाया था। कनेक्शन करवाते समय उन्होंने कहा था कि अगर यहां पर बिल काटने बिजली विभाग के लोग आए और कोई दिक्कत ना हो तो हम कनेक्शन करवा सकते हैं और लाइट जला सकते हैं। उस समय विभाग द्वारा घर घर बिजली लगाने का सिस्टम था तो यह कहा गया था कि उनको 2 मिनट के लिए बिल काटने आना है कोई प्रॉब्लम नहीं है सब कोई बिजली लगवाए उन्होंने भी लगवा लिया कुछ दिन तक तो लाइनमैन बिजली का बिल काटने आया मीटर चढ़ने के बाद लेकिन अब 1 साल से उनका बिजली का बिल नहीं निकाला जा रहा है जिस लिए वह काफी परेशान हैं और उन्होंने विभाग में भी बात की है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ये भी देखें :
लाला बताते हैं कि जनवरी के महीने से बिजली विभाग से जो लाइनमैन बिल काटने आते हैं वह बिल काटने नहीं आया कई बार उन्होंने उसके हाथ पैर जुड़े और गिड़गिड़ाया कि उनका भी बिल निकाल दिया जाता। जिससे वह हर महीने जमा कर सके लेकिन बिल निकालने वाला कोई सुनाई नहीं कर रहा उसने यह कहा है कि जहां आपको शिकायत करना हो कर दीजिए आपके घर में गंदगी रहती है आप जानवर पाले हुए हैं इसलिए वह आपके घर का बिल नहीं निकाल सकता। लाला कहता हैं कि 1 साल हो गया अगर इकट्ठा बिल आ जाएगा तो वह नहीं भर पाएंगे और उनके घर की कुर्की भी हो सकती है।
ये भी देखें :
चित्रकूट: बाढ़ के बाद हुई गंदगी से बिगड़ रहा ग्रामीणों का स्वास्थ्य
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)