खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा : टूटी पाइपलाइन से हो रही पानी की बर्बादी, राहगीरों को खतरा

बाँदा : टूटी पाइपलाइन से हो रही पानी की बर्बादी, राहगीरों को खतरा

बांदा जिले के तिंदवारी ब्लॉक के दतरौली में तकरीबन एक साल से पानी की पाईपलाईन टूटी हुई है। जिससे लोगों को समस्यायें हो रही हैं।

लोगों का कहना है कि वह मामले को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं पर फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती।जो जल निगम के कर्मचारी हैं वह खानापूर्ति करके चले जाते हैं। इस वजह से पाइपलाइन का पानी बहता रहता है। यहां पानी की बहुत बर्बादी हो रही है। पानी खेत में भी भर गया है जिससे फसल उगाने में परेशानी आ रही है। पानी इतना ज्यादा भरा है कि गाड़ियां नहीं निकल पातीं। लोग गिर जाते हैं।

ये भी देखें :

LIVE ललितपुर: साल भर पहले डली थी पाइपलाइन लेकिन पानी की दिक्कत अभी भी वही

लोगों का कहना है कि कर्मचारी 10 फ़ीट गड्ढा खोदकर चले गए हैं जहां से पाइपलन फ़टी है। वहां से 24 घण्टे पानी बहता रहता है। लोगों की मांग है कि उनकी परेशानी का जल्द समाधान हो। पानी भरने की वजह से उन्हें 8 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है।

तिंदवारी जल निगम के जेई आर.के श्रीवास्तव का कहना है कि दो दिन पहले ही उस जगह का पाइपलाइन बनाया गया था। अगर अभी-भी पानी निकल रहा है तो दोबारा से काम करवा दिया जाएगा।

ये भी देखें :

बांदा: लॉकडाउन में पानी की पाइपलाइन टूटी, पानी को तरस रहे लोग

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)