खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: लॉकडाउन में विनय कुमार ने बनाई सेनेटाइजर मशीन

बाँदा: लॉकडाउन में विनय कुमार ने बनाई सेनेटाइजर मशीन

बाँदा: लॉकडाउन में विनय कुमार ने बनाई सेनेटाइजर मशीन :जिला बांदा| कोरोना वायरस संक्रमण ने महामारी का रुप ले लिया है| जिससे पुरा देश तवाह है तो वहीं नरैनी ब्लाक के छोटे से गांव छतफरा के रहने वाले के छोटे से किसान के बेटे विनय कुमार ने एक ऐसी अनोखी पहल कर इस बीमारी के बचाव के लिए सेनेटाइजर मशीन बनाई है, जो देखते ही बनती है| विनय बताते हैं कि वह एक छोटे से गांव के किसान के बेटे हैं और इस समय वह नरैनी में एक जन सेवा केंद्र खोले हुए हैं जिस पर काम करते हैं लेकिन इसके साथ-साथ उन को बचपन से ही टेक्नोलॉजी की चीजें बनाने का बहुत शौक था इसलिए वह इस काम को हमेशा करते रहे रुचि के साथ इसके पहले उन्होंने एक चना मशीन बनाई थी जो बहुत ही अच्छी थी और बहुत लोगों को पसंद भी आई और अब उन्होंने इस क्रोना महामारी को देखते हुए कि किस तरह से पूरा देश परेशान हो रहा है और डॉक्टर नर्स पुलिसकर्मी उसमें किस तरह से लगे हुए हैं इन सब चीजों को देखते हुए उन्होंने एक ऐसी सेनेटाइजर मशीन बनाई है जिसको सर में पहन लेने के बाद आप काम करते रहेंगे लेकिन आपके हाथ खराब नहीं हो सकते वह सेनीटाइजर अपने आप निकल कर हाथों में पढ़ता रहेगा और इस बीमारी से बचा भी जा सकता है तो यह एक बहुत ही अच्छी और अनोखी पहल है| केवल शहरों में ही नहीं गाओं कस्बों में भी हुनर और प्रतिभा देखने को मिलती है