खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा: ग्रामीणों ने लगाया तालाब की मिट्टी बेचने का आरोप

बाँदा: ग्रामीणों ने लगाया तालाब की मिट्टी बेचने का आरोप

जिला बांदा ब्लाक महुआ ग्राम पंचायत मोतियारी| यहां के कुछ लोगों का आरोप है कि उनके यहां का तालाब जलकल विभाग द्वारा खुद वाया जा रहा है जो कि बिना ना पर ही काम चालू करा दिया गया है और उस तालाब की मिट्टी खुदवा कर बेची जा रही है| इसके लिए लोगों ने ठेकेदार और जैसे लेकर विधायक तक कार्यवाही की मांग की लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई| गांव के लोगों का कहना है कि इस तालाब में लगभग 2 महीने से काम चल रहा था लेकिन लाडा उनके कारण बीच में काम बंद हो गया था और इस समय अब फिर से शुरू हो गया है तालाब की खुदाई की मिट्टी सैकड़ों ट्रैक्टर गांव के लोगों को ही डेढ़ सौ रुपए ₹200 ट्राली में बेची जाती है और बिना नाथ के तालाब की खुदाई करवाई जाती है जो कि बहुत ही गलत है यह तालाब पहले 10 बीघे का था लेकिन अब पता नहीं चल रहा कि कितने में बन रहा है वह लोग चाहते हैं कि तालाब की नाप हो और इसके बाद खुदाई हो जो तालाब से मिट्टी निकल रही है वह भी ते में डाली जाए अगर अधिक है तो गांव के सरकारी सेक्टरों या रास्तों में डाली जाइए लोगों को फ्री में दी जाए| वहीं दूसरी तरफ तालाब के आसपास बने घर के लोगों का कहना है कि लोग अपने गांव का विकास नहीं चाहते हैं इसलिए विरोध कर रहे हैं तालाब की मिट्टी नहीं भेजी जा रही है जिन लोगों को जरूरत है वह लोग ले जा रहे हैं| लेकिन वह लोग तालाब में काम के लिए लगे ट्रैक्टरों से मिट्टी मंगवा रहे हैं इसलिए ट्रैक्टर वाले तेल का खर्च लेते हैं और उसी बात को लेकर गांव के लोग विरोध कर रहे हैं|