खबर लहरिया आवास आवास की क़िस्त के इन्तजार में खुले में रह रहे बाँदा के लोग |

आवास की क़िस्त के इन्तजार में खुले में रह रहे बाँदा के लोग |

आवास योजना की दूसरी क़िस्त के इन्तजार में खुले में रह रहे लोग | जिला बांदा, ब्लाक तिंदवारी ,कस्बा हनुमान नगर : यहां के लोगों का कहना है कि “1 साल पहले हमने आवास के फार्म भर आए थे ,जबकि चेयरमैन आवास देने के लिए कहा था। लालच देकर उन्होंने  हमारे कच्चे मकान गिरवा दिए हैं। अब आगे बरसात आने वाले हैं तो हम किस तरह के मुसीबत में रह रहे हैं ,अब सोच रहे हैं कि अगर आवाज देने का जो कहा गया है और फार्म भरा गया है तो क्यों नहीं चेयरमैन हम पात्र लोगों को  नही दे रहा है? जो पात्र हैं उनको आवाज नहीं दिया जा रहा है ,जो पैसा वाला है उन्हीं को आवास दिया जा रहा है।  इस तरह के कच्चे मकान और छत पर पानी डाल कर रहे ,अपना गुजारा कर रहे हैं। अगर मेहनत मजदूरी नगर तो हमारे खाने पीने के लिए 1 दिन का भोजन नहीं है।  जो हम पात्र हैं तो क्यों नहीं हम को आवास दिया जा रहा है ?” संजय कुमार ,सहायक अधिकारी का कहना है कि जो लोग उनके आवास भरे गए हैं, तो उन लोगों को आवाज सर्वे करके दिया जाएगा। अगर पात्र है तो जरूर दिया जाएगा अगर और नहीं है तो आवाज नहीं मिलेगा। जो लोगों की किस्त रूकी थी सारी किस दुबारासे भेजा दी गई है  और लोग अपना खाता चेक करें ,अपना पैसा निकाल ले आवाज बनवा सकते हैं।