बांदा के बसहरी गाँव में शर्त की बाज़ी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके चर्चे आज जगह-जगह हो रहे हैं। इसी गाँव के रहने वाले दो दोस्तों ब्रजकिशोर सैनी और अवधेश कुशवाहा ने यूपी विधानसभा चुनावों के बीच हार जीत की शर्त लगाई। ब्रजकिशोर ने बीजेपी पर और अवधेश ने सपा पर दांव लगाया। सिर्फ यही नहीं दांव पर लगा ब्रजकिशोर का ऑटो और अवधेश की मोटरसाइकिल। कचेहरी से स्टैम्प पेपर आये और गवाहों को सामने बैठा के 100 रूपए के कागज़ात तैयार किए गए।
अब दोनों की पक्षों की निगाहें 10 मार्च को होने वाली वोटों की गिनती पर थी। जैसे ही वोटों की गिनती सामने आए और बीजेपी की जीत की खबर पता लगी, गनव में अलग ही माहौल देखने को मिला। शर्त के मुताबिक़ अवधेश ने अपनी बाइक ब्रजकिशोर के नाम कर दी।
ये भी देखें – छतरपुर: एक ऐसा गाँव जहाँ 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने को मजबूर किशोरियां
लेकिन इस मामले में मोड़ तब लिया जब सूत्रों के मुताबिक़ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को इस शर्त के बारे में पता चला। उन्होंने इस शर्त में हारे व्यक्ति अवधेश कुशवाहा को लखनऊ स्थित अपने कार्यालय पर बुलाकर 1 लाख, 10 हज़ार रूपए का चेक दिया।
अब गाँव में कुछ लोगों के हिसाब से तो यह एक जुंआ खेलने जैसा है। लेकिन दोनों ही पक्ष फ़िलहाल अपनी इस शर्त से संतुष्ट हैं। आपके हिसाब से क्या इस तरह की शर्तें लगाना सही है? हमें कमेंट में ज़रूर बताइये!
ये भी देखें – बच्चन पांडेय : ऐक्शन के साथ कॉमिडी का तड़का , आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें