खबर लहरिया जिला बाँदा: कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, चलना हुआ मुहाल

बाँदा: कीचड़ में तब्दील हुई सड़क, चलना हुआ मुहाल

बांदा जिले के परशुराम तालाब मोहल्ले की 3 किलोमीटर रास्ते पर जगह जगह भरा पानी लोग हुए परेशान। यहां पर रह रहे लोगों का कहना है कि वह 30 से 40 वर्षों से रह रहे हैं तब से अभी तक सड़क का कोई निर्माण नहीं हुआ है। जब भी पानी बरसता है तो रोड खराब हो जाती है जगह-जगह पानी भर जाता है कीचड़ हो जाता है इस रोड से करीबन 400 से 500 लोगों का रोज निकलना होता है पास में कोटा भी है यहां लोग आते-जाते है। लोगों का यह भी कहना है कि यह समस्या सिर्फ 4 महीने की नहीं है जब भी थोड़ा पानी बरस जाए तब यह समस्या शुरू हो जाती है कीचड़ भरे पानी और कचड़े के ऊपर से होकर निकलना पड़ता है।

ये भी देखें :

चित्रकूट: नहीं बनी सड़क, प्रसव के दौरान झोली में अस्पताल का सफर तय करतीं हैं महिलाएं

कई बार नगर पालिका में एप्लीकेशन दिया है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है डीएम भी आकर चले जाते हैं। बांदा के चेयरमैन मोहन साहू जी भी आए देख कर के चले गए कोई सुनवाई नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि रेलवे जमीन हटाकर जो 13 से 15 फुट के बीच जमीन बच रही है उसमें उनके लिए कुछ नाला बनवा दें या रोड बनवा दें जिससे उन्हें निकलने में थोड़ी सी सहूलियत य कुछ राहत मिले।

वार्ड नंबर 3 के सभासद मायाराम से बात हुई जिस पर उनका कहना है। कहना है कि रेलवे और नगरपालिका के झगड़े की वजह से वहा रोड नहीं बन पा रही उन्होंने कई बार कोशिश की बात भी रखी लेकिन झगड़े के कारण बात आगे बन ही नहीं पा रही है जब तक रेलवे अपनी जगह कवर नहीं कर लेते तब तक बची हुई जगह पर वह रोड वा नाला नहीं बनवा पाएंगे वह इस समय इनकी कोई मदद नहीं कर सकते हैं।

ये भी देखें :

चित्रकूट: नहीं बनी सड़क, प्रसव के दौरान झोली में अस्पताल का सफर तय करतीं हैं महिलाएं

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)