खबर लहरिया ताजा खबरें बरसात से नाले का गंदा पानी सड़कों पर हो रहा इकठ्ठा

बरसात से नाले का गंदा पानी सड़कों पर हो रहा इकठ्ठा

जिला बांदा ब्लॉक नरैनी के ग्राम पंचायत रगौली भटपुरा। यहां के लोगों का आरोप है कि उनके गांव में मेन सड़क से तालाब की ओर जो नाला गया है।  उसमें पहाड़ सहित पूरे गांव का भी गंदा पानी आता हैं। वह नाला कच्चा होने के कारण पूरी रास्ते में पानी भर जाता है और लोगों के घरों में पानी भरता है। जिससे उन्हें कई तरह के दिक्क़ते आती हैं। लोग गिर जाते हैं, चोट खा जाते हैं, घर में पानी भरता है और घर गिरने का डर बना रहता है। कई लोगों के घर तो गिर भी गए हैं, लेकिन इस नाले को बनवाने की कोशिश नहीं की जा रही है। कई बार उन्होंने नाला बनवाने की मांग की ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके, लेकिन लगभग 500 मीटर का वह नाला अभी तक नहीं बना।

लोगों का कहना है कि इस नाले को बहते पीढ़ियां बीत गई,बरसात में इतना ज्यादा पानी एक साथ आता है कि लोग निकल नहीं पाते हैं।  छोटे-छोटे बच्चे गिर जाते हैं बड़े भी गिर जाते हैं चाहें वह पानी लेकर आ रहे हो या खाना लेकर आ रहे हों।  जिससे उनका सामान भी खराब हो जाता है। पूरे गांव के नरदों का गंदा और लैट्रिंग का पानी इस नाले से आता है और पहाड़ का तो आता ही आता है। इतना गहरा नाला है कि बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर बरसात में छोटे बच्चे गिर जाए और कोई देख ना सके तो खतरा भी हो सकता है कई बार उन्होंने प्रधान से नाला बनवाने की मांग की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रधान रन्नों का कहना है कि वह अभी नई प्रधान बनी है पर उस नाले को बनवाने की कोशिश की जाएगी और मांग की जाएगी कि वहां के लिए जल्द से जल्द पैसा निकाला जाए तो नाला बने। वहीं पूर्व प्रधान मुन्ना सिंह, वर्तमान प्रधान रन्नो के पति बताते हैं कि इस नाले को बनवाने के लिए उन्होंने पहले भी कोशिश की है लेकिन इस नाले का बजट बहुत ज्यादा है जिस कारण ब्लॉक स्तर से नहीं बन पा रहा है। अब वह क्षेत्र पंचायत से या जिला पंचायत से नाला बनवाने के लिए बजट की मांग करेंगे।

इस मामले में नरैनी ब्लॉक के बीडीओ मनोज कुमार सिंह ने ऑफ़ कैमरा बताया है कि वह नाला ब्लॉक स्तर से नहीं बनेगा बजट ज्यादा है। उसे क्षेत्र पंचायत या जिला पंचायत से बनवाने की मांग की जाएगी।

ये भी देखें :

टीकमगढ़: बरसात शुरू होते ही रास्ता कीचड़ से भरा

 

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)