बाँदा जिले में एक बाइक सवार को बचाने के लिए टैम्पों ने जैसे ही रास्ता बदला। टैम्पों पलट गयी जिसमें एक महिला की मौत हो गयी।
बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के पलरा के पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक टैम्पो पलट गई। बाइक अनियंत्रित तरह से चल रही थी। टैम्पों में सवार एक शिक्षिका की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दूसरी शिक्षिका गम्भीर रूप से घायल थी जिन्हें जिला अस्पताल से कानपुर के लिए रेफ़र किया गया।
जानकारी के अनुसार, टैम्पो में 5 अध्यापिकाएं सवार थे। जिनके नाम इस प्रकार हैं: नूतन गुप्ता, ज्ञानवती, माधुरी, मीरा तथा सुनीता। इस दुर्घटना में सभी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। राहगीरों व पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा 112 पर कॉल किया गया। सभी को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां अध्यापिका नूतन गुप्ता की मौत हो गयी। मृतिका नूतन गुप्ता बाँदा शहर के सिविल लाइन की रहने वाली थी। उसके पति दिनेश बाबू एयरफोर्स में कार्यरत हैं।मृतिका के दो बेटे है।
सड़क पर अनियंत्रित तरह से गाड़ी चलाने पर होने वाली दुर्घटना कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस दौरान अन्य लोग जो ध्यान से सड़कों पर चलते हैं, नियमों का पालन करते हैं। उन्हें भी जान देकर किसी और की गलती की सज़ा भुगतनी पड़ती है। इसलिए सड़क पर ध्यान से अपनी गाड़ियों को चलाएं ताकि सभी अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सकें।
ये भी देखें :
चित्रकूट: गांवों में नहीं बनीं गौशाला, सड़कों पर भटकने को मजबूर गौवंश