खबर लहरिया ताजा खबरें बाँदा :चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी मुहाबरे को यथार्थ करता ये छेड़खानी केस

बाँदा :चोरी तो चोरी ऊपर से सीना जोरी मुहाबरे को यथार्थ करता ये छेड़खानी केस

जिला बांदा के तिन्दवारी थाना अंतर्गत 16 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है.

लड़की ने आरोप लगाया है कि जब मैं पढ़ने जाती थी तो मोहल्ले का ही सज्जन नाम का लड़का मेरे साथ छेड़खानी करता था. पिछले 8 महीने से मरे साथ बदतमीजी करता था मेरी सहेली का नंबर मांगता।

मैंने सहा लेकिन अब और नहीं 17 नवम्बर को मैंने अपने भाई और माँ से  पूरा मामला बताया तो उन्होंने उस लड़के के घर जाकर शिकायत की. उनसे बोलै अपने लड़के को समझा लो तो उल्टा मेरे भाई को मारने लगा. इतना ही नहीं मेरे साथ भी मारपीट की, मेरी भाभी को भी मारा। हमने कोतवाली में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. उल्टा आरोपी ने 22 नवम्बर को अपने घर में खुद ही आग लगा ली और हम पर आरोप लगाया की हमने उसके घर में चोरी की और आग लगा दिया। अब पुलिस उल्टा हमें ही परेशान कर रहे है. गांव में निकलना मुश्किल हूँ गया है. जब भी निकलती हूँ गन्दी गन्दी गालियां देता है . लड़की की भाभी ने बताया कि मेरा देवर तो साउदी उसके खिलाफ भी मुकदमा लगया है. मैं तो बस पूछने गई थी कि क्या हुआ और लोग मुझे भी मारने लगे. पुलिस भी हमें कहती है कि तुम्हारी गर्दन पर तलवार लटक रही है तुम्हारे साथ छेड़खानी हुई है इसका सुबूत लाओ. क्योकि उनका घर जला है ये तो सुबूत है लेकिन तुम्हारे पास क्या सुबूत है ?

तिन्दवारी थाना एस आई रामदिनेश तिवारी का कहना है कि सज्जन के खिलाफ 345 मुकदमा दर्ज है. दोनों आपस में समझौता करने के लिए बात कर रहे थे लेकिन इन लोगो ने केस वापस नहीं लिया है. वैसे सज्जन ने भी इनके खिलाफ डाका और आग लगाने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में अभी 15 वर्षीय लड़की के साथ फैजाबाद जिले में हुई छेड़खानी की वारदात | Khabar Lahariyaजांच चल रही है जांच के बाद अजो भी अपराधी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।